तीन दिन से थाने पर बैठे हत्यारोपी, उठ रहे पुलिस की निष्ठा पर सवाल

207

रायबरेली। बीते तीनों दिनों से थाने में हत्या आरोपियों को बैठाए रखने के चलते हरचंदपुर पुलिस की नीति, नियत और निष्ठा सवालों के दायरे में आ गई है। मृतक की पत्नी डीजीपी को शिकायती पत्र भेजकर हत्यारोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए हरचंदपुर पुलिस पर अविश्वास व्यक्त किया है मृतक के परिजनों ने हरचंदपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि तीन दिनों से थाने में हत्यारोपियों को बैठाकर पुलिस डील करने में जुटी है। पुलिस महानिदेशक को भेजे गए शिकायती पत्र में मृतक की पत्नी ने लिखा है कि हरचंदपुर पुलिस विवेचना में खेल करने का प्रयास कर रही है। यह भी आरोप है कि पुलिस दोनों आरोपियों का नाम हटाने या फिर बढ़ाई गई धाराओं को पुन: कम करके विवेचना को प्रभावित करने में जुटी है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि मृतक ने इलाज के दौरान अपनी पत्नी को पूरी सच्चाई बताई थी। मृतक की पत्नी ने शिकायती पत्र में चेतावनी दी है कि यदि न्याय न मिला तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने को विवश होगी।

गौरतलब है कि मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बृजवासी मजरे कोडरस बुजुर्ग निवासी मनोज यादव (37) पुत्र स्व. बृजलाल यादव को बीते 20 दिसंबर को गांव के ही भारत लाल और उनके भाई रामसागर उर्फ बबुल्ले पुत्रगण अहोरवा दिन घर से बुलाकर रतापुर चलने के लिए लाए थे। शाम को करीब 6:30 बजे मनोज की पत्नी ने फोन किया तो मनोज ने बताया कि वह भारत लाल और राम सागर के साथ रतापुर चौराहे पर है। अभी थोड़ी देर में आ जाएगा। इसके बाद मनोज का फोन बंद हो गया। बाद में मनोज अत्यंत गंभीर हालत में मिले थे। डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया था। चार जनवरी को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया था। मनोज की मौत से नाराज परिजन पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को लेकर रायबरेली-फैजाबाद हाईवे पर पहुंचे और पावर ग्रिड के पास जाम लगा दिया। जब हरचंदपुर में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले में पुलिस ने नामजदों को तीन दिन पूर्व ही  गिरफ्तार कर लिया था। अब तक जेल न भेजे जाने पर मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में हरचंदपुर पुलिस का कहना है कि थाने पर किसी को नहीं बैठाया गया है मामले की विवेचना की जा रही है जो सही होगा वही किया जाएगा।

Previous articleएफडीडीआई में ओपन डे का सफल आयोजन
Next articleलूट की घटना का सात घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार