तो आखिरकार पुलिस के गिरफ्त मे आ ही गया आरोपी ढाबा मालिक

129

सी ओ विनीत सिंह के कानून के हाथों से आखिरकार नही बच पाया ढाबा मालिक

रायबरेली। आदित्य हत्या का मामला, सोमू ढाबा मालिक सुरेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,आपको बताते चले रतापुर चौराहे पर स्थित सोमू ढाबा में बीती 10 अक्टुबर को खाना खाने को लेकर कर्मचारियों से हुई थी युवक से मारपीट, जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही हैं घटना के बाद युवक का हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी हरदासपुर गांव के पास मिला था युवक का शव, जिसपर परिजनों ने सोमू ढाबा संचालक व कर्मचारियों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था । हत्या के बाद से फरार चल रहा था ढाबा संचालक सुरेश यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया रवि सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक से लेकर सी ओ विनीत सिंह तक लागतार आरोपी के घर व उसके ठिकानों पर दबिश दे रहे थे सर्विसलांस की मदद से आखिर ढाबा मालिक पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया वही अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही हैं । वही गिरफ्तारी को लेकर हज़ारों की संख्या में जनता सड़क पर उतर आई थी ,फिलहाल आरोपी ढाबा मालिक से घटना के बारे में पूछताछ कर रही हैं कि क्या वजह थी जो।उसके साथ मारपीट हुई ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबारूद के ढेर में बछरांवा ,मंडरा रहे खतरों के बादल, कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना
Next articleछुट्टा जानवरों से परेशान होकर ग्रामीणों ने यहाँ किया जानवरो को बंद