तो आखिर सोमू ढाबा व नरेश रेस्टोरेंट पर गरज ही गया प्रशासन का बुलडोजर

937

रायबरेली। जनपद का चर्चित आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि हत्याकांड ने पूरे प्रदेश में भूचाल ला दिया।कई धरना प्रदर्शन व जन आक्रोश ने हत्या में संलिप्त सोमू ढाबा मालिक सुरेश यादव व उनके 06 अन्य साथियों को जेल भेज दिया।

संगठनों व आंदोलनों में मांग उठती रही कि यह ढाबा अवैध भूमि पर है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसकी जांच कराई।जांच करने पहुँचे उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने पाया कि होटल व ढाबे का कुछ हिस्सा पर अतिक्रमण पाया गया।

आज बुधवार को प्रशासन ने उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में अतिक्रमण गिराने का कार्य शुरू किया गया।क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी व विनीत सिंह के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स की सुरक्षा में अतिक्रमण के हिस्से को जमीदोज किया गया।

अतिक्रमण का विरोध करने पहुँचे व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा को बैरंग वापस लौटना पड़ा।प्रशासन ने होटल नरेश व सोमू ढाबा की अतिक्रमित हिस्से को गिरा दिया।वहीं नरेश होटल के सामने सड़क पर बनाये गए हनुमान मंदिर को भी हटा दिया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखेत में चर रहे आवारा जानवर को भगाने गए बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत
Next articleदो बाइक की आपसी भिड़ंत में बाइक सवार वृद्ध की मौत, 5 घायल