तो उस रात स्कोर्पियो कार ने किया था रवि का पीछा और उसी कार से की गईं थी रवि की हत्या

522

रायबरेली। जनपद का बहुचर्चित आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि सिंह हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया।रवि सिंह पुत्र प्रदीप सिंह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के महाबलगंज मजरे सिकन्दर पुर का निवासी था।जिसकी उम्र 22 वर्ष थी व मां-बाप का इकलौता चिराग था।

कब हुई घटना-
दिनाँक 09 अक्टूबर 2019 को रात लगभग 11:15 बजे रतापुर स्थित सोमू ढाबा में आदित्य प्रताप उर्फ रवि सिंह व उनके तीन साथियों के बीच होटल स्टाफ से किसी बात को लेकर मारपीट हुई।जिसमें रवि सिंह के तीन साथी तो किसी तरह बचकर निकल गए,किन्तु दिनाँक 10 अक्टूबर 2019 को रवि सिंह का शव सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महराजगगंज रोड पर गढ़ी खास के पास शव मिला,बगल में ही नाले में मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली व सड़क पर काफी तादाद में खून मिला।वहीं शव को घसीटने के निशान भी मिले।

पुलिस को सूचना–
कुछ स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना हरचंदपुर पुलिस को दिया।पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।फॉरेंसिक टीम ने सुबूत जुटाए व शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।ढाबा मालिक सुरेश यादव व उनके स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई।

प्राथमिकी में रवि सिंह के पिता वादी प्रदीप कुमार सिंह नि0 सिकन्दरपुर थाना महराजगंज , रायबरेली द्वारा सूचना दी गयी कि उसका पुत्र रवि उर्फ आदित्य प्रताप सिंह जो कानपुर रोड रायबरेली में रहता था।जो अपने 03 अन्य दोस्तों के साथ रतापुर स्थित सोमू ढाबा पर खाना खाने के लिए रात्रि 10:00 बज गया था । जहाँ होटल के कर्मचारियों से किसी बात पर झगड़ा होने पर ढाबा मालिक सुरेश यादव व अन्य स्टाफ के सदस्यों द्वारा वादी के पुत्र को लाठी – डण्डा व सरिया से बुरी तरह से मारा – पीटा गया तथा थाना हरचन्दपुर के गढ़ीखास गोदाम के पास आदित्य प्रताप सिंह उर्फ रवि को जान से मार कर फेंक दिया गया ।

11 अक्टूबर 2019–
मृतक रवि सिंह के परिजन सैकड़ो की तादाद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करके न्याय की मांग की गई।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने न्याय का भरोसा दिया।

12 अक्टूबर 2019–
कई जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया व न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व छात्रों ने भी आक्रोश जताया।

13 अक्टूबर 2019–
★एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सैकड़ो समर्थकों के साथ कैण्डल मार्च निकालकर न्याय की मांग की व पत्र जारी कर मुख्यमंत्री एव पुलिस महानिदेशक को आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्याय की मांग की।

★राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह (वीरू भैया) ने अपनी सेना के साथ डिग्री कालेज स्थित शहीद चौक पर धरने पर बैठे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 14 अक्टूबर 2019 को शाम 4:00 बजे तक का अल्टीमेटम दिया।अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने गिरफ्तारी का भरोसा दिया।

14 अक्टूबर 2019–
सुबह सोमू ढाबा का मालिक सुरेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने अपनी कस्टडी में पूछताछ की।पूछताछ में वायरल हुये मारपीट वीडियो के आधार पहचान कराई गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हए विवेचना में वैज्ञानिक व फॉरेन्सिक साक्ष्य एकत्रित करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सुसंगत साक्ष्य संकलित किए गए । विवेचना के मध्य सी0सी0टी0वी0 फुटेज तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की सही – सही पहचान करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया गया । दिनांक 14 . 10 . 2019 को थाना हरचन्दपुर व अन्य सहयोगी टीमों द्वारा नामजद मुख्य आरोपी अभियुक्त सुरेश यादव व अन्य 06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी डिघिया बाजार थाना मिल एरिया से की गयी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन सफारी व स्कार्पियो कार बरामद की गयी।

ढाबे की जमीन की जांच-
उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी के नेतृत्व में लेखपालों की टीम द्वारा ढाबे की जमीन की पैमाइश की गई,जिसमे कुछ हिस्सा अतिक्रमण में पाया गया।

सदर विधायिका अदिति सिंह ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।

15 अक्टूबर 2019-
★प्रतापगढ पूर्व सांसद व एमएलसी प्रतापगढ अक्षय प्रताप सिंह ने परिजनों से मुलाकात की व पीडित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाने का वादा किया।

★भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने परिजनों से मिलकर न्याय का भरोसा देते हुए ढांढस बंधाया।वहीं परिजनों ने भी प्रदेश अध्यक्ष से घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

इस मौके पर सांसद प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह, बछरावां विधायक रामनरेश रावत , जिलापंचायत सदस्य प्रभातसाहू, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सहित कई दिग्गज भाजपाई मौजूद रहे।

इनकी हुई गिरफ्तारी व ये हुआ बरामद-
पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगई ने प्रेस वार्ता करके घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा किया।आरोपियों में सोमू ढाबा मालिक सुरेश यादव के साथ 06 अन्य आरोपी जिसमें 02-विनोद कुमार पुत्र रामकुमार नि0 मिश्रन का पुरवा मजरे सुलखियापुर थाना भदोखर रायबरेली, 03-सुमेर उर्फ राम सुमेर उर्फ कुन्दन लाल पासी नि० देवानन्दपुर नई बस्ती थाना मि0ए0 राय 4 . झरहा उर्फ जयचन्द उर्फ जितेन्द्र पुत्र कुन्दन लाल नि० देवानन्दपुर नईबस्ती थाना मि०ए० रायबरेली 5 . सौरभ पुत्र राधेश्याम शर्मा नि०तिलियाकोट थाना कोतवाली नगर रायबरेली 6 . मान कुमार पुत्र ललित कुमार नि० रतापुर भरतपुरम थाना मिलएरिया , रायबरेली 7 . अभितेज सिंह पुत्र सूर्य भान सिंह नि0 अशरफाबाद थाना महराजगंज रायबरेली रहे।

बरामदगी–
घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन सफेद सफारी गाड़ी यूपी – 33 – जेड – 8100 व एक अदद वाहन सफेद स्कार्पियो गाड़ी यूपी – 33 – एजे – 0021 को पुलिस ने कब्जे में लिया।

शेष अभियुक्तों की गगिरफ्तारी हेतु गम्भीर प्रयास किया जा रहा है , उनको भी शीघ्र गिरफ्तार कर विवेचना का सफल निस्तारण किया जायेगा ।

राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष का ज्ञापन कार्यक्रम-
ज्ञापन में करणी सेना भारत ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि रवि सिंह उर्फ आदित्य प्रताप सिंह के सभी हत्यारो की गिरफ्तारी हो,पीड़ित परिवार को 01 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए व ढाबे की जमीन की जांच हो।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रदीप सिंघल बनाये गए अमेठी के जिला अध्यक्ष बधाई देने वालो का लगा ताँता
Next articleडलमऊ के पुराने ब्लॉक सभागार का नवीनीकृत कर तीसरी बार हुआ उद्घाटन