दिल्ली और केरल सहित देश के 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

238
Rain drops falling from a black umbrella concept for bad weather, winter or protection

पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावनाएं, उत्तर-पश्चिम मानसून फिर हुआ सक्रिय

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम मानसून की उत्तरी क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए कल दिल्ली सहित 16 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही केरल सहित पांच राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने मानसून की मौजूदा गतिविधि को देखते हुए आज जारी पूर्वानुमान में ओडिशा, तटीय कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर कल मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

इसके अलावा असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

विभाग ने मानसून संबंधी गतिविधियों को देखते हुए मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय इलाकों में मौसम बेहद खराब रहने की आशंका जतायी है. इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

Previous articleकल देश मनाएगा 72वां स्वतंत्रता दिवस, अभेद्य किले में तब्दील हुई राजधानी दिल्ली
Next articleदेश में रहने के लिए पहली पसंद है पुणे, राजधानी दिल्ली टॉप 50 में भी नहीं बना पाई जगह