दिव्यांगों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

52

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां विकास खंड कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर 29 तारीख से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दिव्यांगों के धरना स्थल बछरावां खंड विकास कार्यालय परिसर पर उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने पहुंचकर ज्ञापन लिया और समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। सनद हो 29 तारीख से भारत दिव्यांग संगठन के संरक्षक अमित पांडे के नेतृत्व में बछरावां क्षेत्र के विभिन्न गांव से सैंकड़ों की संख्या में दिव्यांग धरने पर बैठे थे। आज उप जिलाधिकारी महाराजगंज शालिनी प्रभाकर धरना स्थल पर पहुंची और दिव्यांगों ने 18 सूत्रीय ज्ञापन दिया उन्होंने धरना स्थल पर बैठे दिव्यांगों को प्रशासन द्वारा ठंड से राहत दिलाए जाने के लिए निशुल्क कंबल वितरित किए। धरना स्थल पर राजस्व प्रशासन द्वारा धरने पर बैठे लगभग ढाई सौ दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए।

Previous articleसपा कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाल दी नव वर्ष की बधाई
Next articleमधुमक्खियों के हमले से एक दर्जन से अधिक जख्मी