दुर्गा पूजा के दौरान आयोजित हुई कन्या मेहंदी प्रतियोगिता

193

 रायबरेली। सलोन क्षेत्र के फरीदगढ़ ने प्रथम बार गांव वालों द्वारा अपनी निजी प्रयास से नव दुर्गा पूजा का आयोजन कराया गया। पूजा समिति द्वारा समापन अवसर पर कन्याओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें पूनम ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय तथा सामना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शेष प्रतिभागियों में सरिता पूजा ममता और कोमल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। नव दुर्गा के समापन पर क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी ने पूजा स्थल पर पहुंचकर पूजा समिति के लोगों का उत्साह बढ़ाया। विधायक ने विजेता कन्याओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर मां दुर्गा से इन कन्याओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका गीता देवी आशा बहू द्वारा निभाई गई। कमेटी के सदस्यों रामकेवल, वेद प्रकाश मौर्य, रमेश कुमार गौड़, जगदेव पासी, राजेश कुमार सदस्य ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा कन्याओं के सम्मान किए जाने की सराहना की। कमेटी द्वारा विधायक का भी सम्मान किया गया। कन्याओं के सम्मान समारोह का संचालन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एसएस पांडे द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक तरफ देवी का जन जागरण होता है वहीं गांव और घरों से बहुत सारे संकट दूर हो जाते हैं। श्री पांडे ने कहा कि फरीदगढ़ में इससे पहले बहुत सारे संकटों का दौर रहा है। इस जागरण के बाद से मां दुर्गा सभी का कल्याण करेंगी नव दुर्गा के इस आयोजन में जगदीश पासी शमशेर यादव नंदलाल यादव प्रेमशंकर विजय पासी किशन लाल इंदल धर्मेश गौर धर्मराज रामराज फूलचंद मिस्त्री विनय प्रकाश सहित सभी ग्रामीणों का योगदान रहा।

Previous articleएमएलसी ने किया श्रद्धालु आश्रम ग्रह का लोकार्पण
Next articleआवारा जानवरों से भुखमरी की कगार पर हैं किसान: अकेला