दुल्हन के जीजा ने अपने साथियों के साथ दूल्हे के भाई पर फिल्मी स्टाइल में किया जानलेवा हमला

113

सलोन(रायबरेली)-जयमाल के दौरान दुल्हन के जीजा ने अपने अज्ञात साथियों के साथ दूल्हे के भाई पर धावा बोल दिया।लाठी डंडों से लैस रिस्तेदारो ने पहले दूल्हे को नुकसान पहुचाने की कोशिश की।लेकिन बीच बचाव करने पहुँचे दूल्हे के भाई के सर पर लाठी से वार कर घायल कर दिया।वही घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले।वर पक्ष ने थाने में दो नामजद सहित एक पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।वही पूरे रीति रिवाज के साथ दूल्हे ने दुल्हन के मांग में सिंदूर भरकर बारात की विदाई कराई।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बिजवालिया निवासी शिव सागर दुबे की लड़की की शादी लालगंज आझारा थाना क्षेत्र के, पूरे अनिरुद्ध निवासी मिथलेश कुमार तिवारी के पुत्र पुष्पेंद्र के साथ तय हुई थी।गुरुवार की रात वर पक्ष के लोग बारात लेकर पहुँचे।स्वागत सत्कार के बाद बैंड बाजे की धुनपर थिरकते हुए बारात लड़की के दरवाजे पर पहुचीं।द्वारचार की रस्म अदायगी के बाद जयमाल पर दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के गले मे जैसे ही वरमाला डाली।तभी दुल्हन के जीजा शैलेन्द्र तिवारी आशु तिवारी पुत्रगण लल्लन तिवारी निवासी उसरी लाठी डंडे लेकर कार्यक्रम स्थल पहुँच गये।परिजनों के मुताबिक दूल्हे को मारने के इरादे से आगे बढ़े।लेकिन दूल्हे के भाई जितेंद्र तिवारी बीच बचाव करने पहुँच गया।और उसी के सर पर लाठी डंडे से प्रहार कर आरोपी भाग निकले।आनन फानन में विवाह के रस्मो को बीच मेछोड घायल युवक को बाराती लेकर अस्पताल पहुचे।वही लड़के के पिता मिथलेश ने शैलेन्द्र तिवारी आशु तिवारी सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।वर पक्ष के लोगो ने बताया कि दुल्हन की दो सगी बहने शैलेन्द्र के घर मे ब्याही है।और दुल्हन की भी शादी जबरन वो अपने भाई से कराने को लेकर दबाव बना रहा था।लेकिन दूल्हन के पिता राजी नही हुए।इसी खुन्नस में घटना को अंजाम दिया गया।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम गई है।दूल्हा दुल्हन की विदाई पूरे रस्मो रिवाज की साथ हो गई है।युवक के सर पर गम्भीर चोट है।मामले की जांच की जा रही है।।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleउप मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित पुल का किया शिलान्यास
Next articleशान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष ने की बैठक