Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार; फिर की गई टेस्ट, 2020 में होगी लॉन्च

141

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कार को Wagon R के डिजाइन पर बेस्ड बनाया गया है. इसे साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वो 50 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को टेस्ट करेगी.

भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले 2018 MOVE समिट में दिखाया था. Maruti Suzuki की आने वाली इलेक्ट्रिक कार Wagon R सोलियो बेस्ड होगी, जो पहले से ही बिक्री के लिए ग्लोबल मार्केट में मौजूद है

इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि Maruti Suzuki Wagon R (इलेक्ट्रिक) में सेफ्टी के लिहाज से सभी जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि कार में ABS (Anti-Lock Braking System), EBD और डुअल एयरबैग्स होंगे

Previous articleहाईकोर्ट पहुंचा इलाहाबाद के नाम बदलने का मामला, डिवीजन बेंच में होगी सुनवाई
Next articleकलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर…