नगर पंचायत अध्यक्ष ने मंदिर निर्माण में किया आर्थिक सहयोग

118

बछरावां (रायबरेली)। जेष्ठ माह के प्रारंभ में आज शनिवार के दिन बछरावां रजबहा की पटरी पर विलीन तालाब के पास बालाजी मंदिर का निर्माण कार्य वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रारंभ हुआ। इस मंदिर के निर्माण में जन सहयोग व जनप्रतिनिधि सहयोग महत्वपूर्ण रहा।इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने मंदिर के प्रमुख वेद प्रकाश चौधरी को 11,000 रुपए नकद का आर्थिक सहयोग मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किया।इस अवसर पर रामेश्वर चौधरी {पूर्व सभासद} पूना सोमनाथ चौधरी दीपू डॉ वीरेंद्र आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आस्था के स्तंभ बालाजी महाराज इस कलयुग में व्यक्तियों के दुखों को हरने वाले हैं। ऐसी मान्यता है कि कलयुग के भगवान बालाजी महाराज ही है।पूर्व में डॉक्टर केशव प्रसाद मिश्रा द्वारा इसकी नींव रखी गई और संकल्प लिया गया था कि इस मंदिर को भव्य मंदिर का आकार प्रदान किया जाएगा।उसी के परिपेक्ष्य में पावन जेष्ठ माह में निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ।नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने धर्मनिरपेक्ष भावना के साथ मंदिर मस्जिद हिंदू मुस्लिम सभी की धार्मिक भावनाओं का समान आदर करते हैं व जनसहयोग आर्थिक सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेते हैं। उसी के क्रम में उन्होंने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous articleदलित छात्रा से गांव के ही युवक ने असलहा दिखा कर  दुष्कर्म की करी कोशिश
Next articleआधार कार्ड बनवाने के बहाने खाते से 14 हजार की ठगी