नबियों में सबसे अफजल रूतबा मेरे नबी का…

213
Raebareli News: नबियों में सबसे अफजल रूतबा मेरे नबी का...

‘नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर’ की गूंज के बीच निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

रायबरेली। ‘नबियों में सबसे अफजल रूतबा मेरे नबी का, कुरान है मुक मल चेहरा मेरे नबी का।’ जैसे गीतों के बीच पैग बरे इस्लाम मोहसिने इंसानियत हजरत मोह मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम के जन्म दिवस पर विगत 38 वर्षों की तरह इस बार भी एदारा-ए-शरैय्या उप्र खिन्नीतल्ला से अमीरे शरीयत उप्र हजरत अल्लामा पीर अब्दुल वदूद फकीह संस्थापक जुलूसे मोहम्मदी की सरपरस्ती में जुलूसे मोह मदी पूरी शानो, शौकत के साथ निकला। जुलूस के रास्तों में इंसानी जनसैलाब नजर आ रहा था, रास्ते पर नबी के चाहने वालों द्वारा मनमोहक सजावट के साथ-साथ भव्य स्वागत गेट लगाये गये थे।

जूलूस में शामिल सभी अंजुमनों द्वारा नात शरीफ, नारे तकबीर व नारे रिसालत की गूंज लगाता हुुआ जुलूस अपने रास्ते एदारा-ए-शरैय्या उप्र खिन्नीतल्ला से निकल कर खोया मण्डी, कैपरगंज, घंटाघर, रेलवे स्टेशन रोड, डबल फाटक, जहानाबाद चैकी, कहारों का अड्डा होते हुए एदारा-ए-शरैय्या खिन्नी तल्ला चैराहे पर पहुंचा। खिन्नी तल्ला चैराहे पर जुलूसे मुहम्मदी में शामिल अंजुमनों में राष्ट्रीय जागरूक मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जू खां के सौजन्य से अन्जुमन रजा-ए-मुस्तफा छोटा घोसियाना को प्रथम पुरस्कार, अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा बड़ा घोसियाना व अंजुमन गुलामाने मुस्तफा लश्करे आला हजरत सुन्नी कमेटी बैहराना को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार तथा सुन्नत जमात ताजियादार कमेटी तेलियाकोट, अंजुमन आशिकाने मुस्तफा कमेटी तेलियाकोट व अंजुमन पाबन्दे शरीयत कमेटी बड़ा खतराना को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार एदारा-ए-शरैय्या के नाजिमे आला मौलाना मोह मद अरबीउल अशरफ के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण पश्चात सलातो सलाम तथा मौलाना अरबीउल अशरफ की दुआ पर जुलूसे मुहम्मदी का समापन हुआ। जुलस में अंजुमने दारूल उलूम गुलशने मदीना नई गल्ला मण्डी, जामिया मदीनतुल उलूम आजाद नगर, दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रजा जगपाल ताल, मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत दारूल उलूम गरीब नवाज खसपरी, मदरसा दारूल उलूम कादरी चकभीखमपुर, मदरसा गुलशने मखदूमिया जफर नगर कालोनी कल्लू का पुरवा, मदरसा अनवारूल उलूम गौसिया नया पुरवा निराला नगर, मदरसा गौसिया रौनकुल इस्लाम रायपुर, मदरसा महमूदिया ताड़तल्ला सब्जी मंडी, मदरसा महमूदिया फैजुल उलूम लोधवामऊ, मदरसा फरीदिया पब्लिक स्कूल आजाद नगर, मिलाद कमेटी टाउन हाल, अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा छोटा घोसियाना, सीरत कमेटी कैपरगंज, खिदमते खल्क सोसाइटी कहारों का अड्डा, अंजुमन गुलामाने मुस्तफा बड़ा घोसियाना, अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी शाहटोला खालीसहाट, रजा कमेटी अन्दरून किला, बच्चों की कमेटी छोटी बाजार, अंजुमन फिदाये मुस्तफा सैय्यद नगर, अंजुमन सुन्नत जमात ताजियादार कमेटी, तेलियाकोट, अंजुमन तालीमुल कुरआन कांग्रेस लोधवा मऊ कमेटी आला हजरत अहले सुन्नत व जमात मस्जिद हबीब खां सहित दर्जनों अंजुमनें जुलूस में शामिल हुई। जुलूसे मोह मदी आपसी भाईचारा, कौमी एकता, अमन शान्ति का प्रतीक है। इस जुलूस में मुसलमानों के साथ-साथ अन्य सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्वक शामिल हुए। जुलूस को सफल बनाने में जुलूस में शामिल अंजुमनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हाफिज मोबीन अहमद, अकमल खां, फैय्याज खां, फिरोज नूरी, मुन्ना घोसी, उस्मान घोसी, ताज मोह मद, शब्बीर, इमाम अली, मो. अहमद, मुमताज खां, मो. कलीम, निजामुद्दीन, अल्लाह वारसी, शब्बीर, मो. असजद, मो. अरसलान, मो. नजीम, मो. नासिर खां, जुबेर अहमद, वसीम अकरम, पप्पू खां, नजीर अहमद, मंसूर अहमद, फरीद अहमद, खलील अहमद, मोबीन अहमद, मो. हलीम इजहार खान आदि लोग उपस्थित रहे एवं जुलूस को सफल बनाने में जिला प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा। मौलाना मो. अरबीउल अशरफ ने जुलूस में शामिल सभी का शुक्रिया अदा किया। सासंद श्रीमती सोनिया गांधी की ओर से जिला व शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकरताओं ने जुलूस का स्वागत कैपरगंज में किया। सोनिया गांधी की ओर से जुलूस में शामिल आशिकाने नबी के लिए चाय की सबील (प्रसाद) की व्यवस्था की गई। जुलूस के संस्थापक अमीरे शरीयत पीर अब्दुल वदूद साहब किब्ला फकीह का इस्तेकबाल जिला अध्यक्ष वीके शुक्ला व शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने गुलपोशी कर जश्न की मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर निर्मल शुक्ला विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार दीक्षित, एजाजुल हसन हाफिज निसार, अनवर पठान सोनू खान, सलीम खान, अमीन पठान, शादाब खान व मीसम नकवी ने भी स्वागत कर जश्ने आमदे रसूल की मुबारकबाद पेश की। डलमऊ संवाददाता के अनुसार-बदरुल उलूम मदरसे से मोह मद युसूफ हाफिज की सरपरस्ती में जुलूस हुआ। हजारों की तादात में मुस्लिम बच्चे, जवान और बुजुर्ग लोग इस्लामी लिबास सिर पर इमामा, टोपी पहने, हाथों में नबी का हरा झण्डा कौमी एकता के संदेश लिखे बैनर व राष्ट्रीय ध्वज लिये हर्षोल्लास के साथ नबी की आन-बान और शान में मोह मदी रंग में नजर आए। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होते हुए वापस अपने मुकाम पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान जगह-जगह लोगों ने लंगर वानी किया। इस मौके पर चैकी इंचार्ज सुभाष सरोज, रश्मि सिंह, अंजली सिंह, इल्तिफाज हुसैन, शहबाज हुसैन, तनवीर अंसारी, रोमी, प्यारे, सरवर खान, परवेज खान, मोह मद दानिश, फिरोज आलम, सरफरोज आलम, मोइन अ तर, रानू, अली, फराज, मो. गयास, गरीबे आदि लोग मौजूद रहे। महाराजगंज संवाददाता के अनुसार-पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस बारावफात के मौके पर कस्बे के दारुल उलूम अलजामिया तुल इस्लामिया मदरसे में रात में मौलानाओं ने मोहम्मद साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान जगह- जगह लोगों ने इसका स्वागत किया। जुलूस मदरसे से होकर चंदापुर चैराहे से हैदरगढ़ रोड, बछरावां रोडसे रंधावा रोड होते हुए मदरसे में पहुंचकर समाप्त किया गया। जुलूस के दौरान कई स्थानों पर तकरीर की गयी। जिस में बोलते हुए सदरे जुलूस मौलाना अतीक उर रहमान ने कहाकि मोहम्मद साहब के दुनिया में आने के बाद दुनिया का निजाम बदल गया और उन्होंने इस्लाम की स्थापना कर इंसानों में इंसानियत, मोहब्बत, और नेक नियति का जो जज्बा फैलाया उससे सारा जहान रोशन हो चला है। जुलूस में हाजी जियाउल हक, अली अमजद, मोहम्मद आसिफ कुरैशी, लाला मनिहार, सईद पहलवान, आरिफ कुरेशी, आसिफ कुरेशी, पप्पन, गौस मोहम्मद, मो. इरशाद सिद्दीकी पप्पन, शकील गांधी, फिरोज अहमद, नूरुल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous articleविधायक पत्नी ने किया सीसी रोड का उद्घाटन
Next article…और खराब होते-होते बच गया कस्बे का माहौल