नमामि गंगे योजना के तहत पौधारोपण डीएम नेहा शर्माऔर एसपी सुनील कुमार सिंह ने किया

72

रायबरेली (लालगंज)। (सरेनी) क्षेत्र गुरु पूर्णिमा मंगलवार के दिन नमामि गंगे योजना के तहत जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने सुरजीपुर गांव के पास धनहा नाले पर बने चेक डैम की पटरीपर पौधारोपण किया। डीएम ने पाकर व कंजी का पौधा रोपने के बाद कहां की विभाग के लोगों को ड्यूटी लगा कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए इन पौधों को खुला छोड़ देने से जानवर तोड़ देंगे। इस पर विभाग की उच्च अधिकारियों ने कहा कि इनकी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पौधों की सिंचाई जरूरी है क्योंकि बरसात के आसार बहुत कम लग रहे हैं। उन्होंने कहा की सभी सुरजी पुर क्षेत्र को हरा-भरा करने का संकल्प लें और कम से कम पांच पांच वृक्ष लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें, इससे पर्यावरण संतुलित होगा।

इस मौके पर वीडियो राकेश कुमार, डीएसओ तुलसीराम, रेंजर फिरोज खान, फॉरेस्टर मखदूम आलम, राम कुमार, वीडियो अवनींद्र सुबोध आदि मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमुंबईः डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 7 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा के दबे होने की आशंका
Next articleजमीन की लालच में भतीजे ने कर दी ईंट से कूच कर चाची की हत्या