नवोदय विद्यालय में किया गया पौधरोपण

293

महराजगंज (रायबरेली)। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के उपायुक्त के निर्देश पर जवाहर नवोदय विद्यालय में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी टीडी शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महराजगंज ज्ञान चन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। प्राचार्य डाक्टर अमरनाथ राय ने आये हुए अथितियों का बुकें देकर स्वागत किया। वहीं तहसीलदार ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय इलाहाबाद में मेरा छोटा भाई अध्ययन किया है। मैं जवाहर नवोदय विद्यालय की कार्य प्रणाली से भली-भांति परिचित हूं। ग्रामीण शिक्षा का यह बहुत बड़ा स्तम्भ है। पर्यावरण रक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है। इस ओर हमारा यह प्रयास सफल हो। पर्यावरण एवं मानव जीवन की रक्षा के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। वहीं जिला वन अधिकारी टीडी शर्मा ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में आकर मैने अपनी किशोरावस्था को याद किया है यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा मेरा आप सब से यही कहना है कि अनुशासन में रह कर कोई मौसम प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय को जब भी वृक्षारोपण मे किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वन विभाग सदैव विद्यालय की सेवा में उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रागण मे जिला वन अधिकारी टीडी शर्मा, तहसीलदार ज्ञानचन्द्र गुप्ता, प्राचार्य डाक्टर अमरनाथ राय, उपप्राचार्य जीपी मिश्रा, सुधीर यादव ने आंवला आम एवं अशोक पाम आम के सैकड़ों पौधों को रोपण किया। विद्यालय के सभी स्टाफ और छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।

Previous articleबाप-बेटों पर कुल्हाड़ी से हमला
Next articleबैंक ऑफ बड़ौदा में स्थापना दिवस पर हुई कव्वाली