नहीं रुक रहा तहसील की बंजर जमीनों पर अवैध कब्जा

221

डलमऊ (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र में बंजर भूमि पर कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बंजर जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे तो वही ग्राम प्रधान पर भी बंजर जमीन पर घर बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत अनिल कुमार ने उपजिलाधिकारी सविता यादव से की है।

तहसील क्षेत्र के अलीपुर चकरई पोस्ट कुरौली बुधकर निवासी अनिल कुमार चंद्रिका प्रसाद ने डलमऊ उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुये बताया कि गाटा संख्या 508/0.1200 हेक्टेअर उपरोक्त गांव में बंजर के नाम से खतौनी में दर्ज है। सन्तोष कुमारी पत्नी सुंदरलाल ग्राम प्रधान है। उन्होंने अपने खास सुनीता सिंह पत्नी गुरुमेस सिंह से सांठ-गांठ करके उक्त बंजर जमीन का बैनामा करवा लिया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार ने उपजिलाधिकारी सविता यादव से जालसाजी से बैनामा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर ग्राम सभा की भूमि को सुरक्षित रखने की अपील की है। उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उक्त मामले के लिये तहसीलदार से आख्या मांगी गई है।

अनुज मौर्य/मेराज रिपोर्ट

Previous articleप्रतिबंधित हरे पेड़ों पर हरियाली के दुश्रमन चला रहे आरा
Next articleराज्य सरकार ने नौबस्ता गंगा पुल को दिया ग्रीन सिग्नल