नारी पहुॅचे बूथ पर लोक तन्त्र है मजबूत – नेहा शर्मा

80

शत् प्रतिशत 6 मई को मतदान कर जनपद के प्रथम स्थाना दिलायें – प्रेक्षक-डीईओ

रायबरेली। लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने व मतदान प्रतिपशत बढ़ाने के उदेश्य फिरोज गॉधी पी0जी0कालेज के आडोटोरियम के सभाकक्ष में स्वीप द्वारा आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। महिला जागरूकता कार्यक्रम सम्मान समारोह का शुभारम्भ प्रेक्षक वी शिवाजी, डीएम/डीईओ नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम डा0 राजेश कुमार प्रजापति, डा0 श्रेया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मतदाता महिला जागरूकता कार्यक्रम को प्रेक्षक वी शिवाजी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला यदि ठान ले तो कोई भी मुश्किल काम आसानी से हल हो जाता है महिला मतदाता जागरूक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व अपने चौतरफा मतदाताओं का जागरूक करें तथा शत् प्रतिशत मतदान करायें।

डीएम/डीईओं नेहा शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के द्वारा मतदान करने का एक बड़ा अधिकार मिला है इसके माध्यम से अच्छे लोगों को चुनकर देश व समाज का विकास त्वरित गति से करा सकते है। 06 मई को अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का प्रथम स्थान दिलाकर जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की शुरूआत ब्रांड अम्बेस्डर स्वीप डा0 श्रेया के गीत से हुई जिसमें 06 मई को परिवार व उसके ईर्द गिर्द मतदाताओं में बढचढ़ कर मतदान की अपील की गयी ।

पुलिस से सन्तोष सिंह, शिक्षा से सरिता द्विवेदी, स्नेहलता त्रिवेदी, गायत्री कसौधन, जानकी देवी, कुलवन्त मृदला रानी आदि के कार्यो की प्रशंसा की गयी।

मतदाता जागरूकता पपेट शो सहित कई लघु नाटिकाओं का भी प्रर्दशन को लोगो ने सराहा इस मौके पर मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आकर्षक प्रस्तुति हुई।
इस मौके पर उपस्थित एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 राजेश प्रजापति एडी सूचना प्रमोद कुमार, अवतार सिंह छावड़ा, सविता यादव, संतोष पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशॉर्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आई मासूम बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर
Next articleमाँ के जयकारे के साथ सम्पन्न हुआ कन्या पूजन,शानिवर को होगा नवरात्रि का हवन