निकला मोहर्रम का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

281

महाराजगंज (रायबरेली)।  हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक महाराजगंज क्षेत्र में मोहर्रम की 8वीं के मौके पर कस्बे में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुलूस कस्बे के मार्गों से निकाला गया। बताते चलें कि मोहर्रम के आठवीं के अवसर पर कस्बे के घसमंडी चौराहा स्थित लाला मनिहार की दुकान के पास से बाबू मुस्तकीम के घर तक जुलूस ताजियादारों की भारी भरकम भीड़ के साथ निकाला गया जिसमें तलवारें छूरी तथा आग पर चलकर मोहर्रम की आठवीं पर विभिन्न प्रकार के करतब दिखा कर जोर आजमाइश की । कार्यक्रम के सूत्रधार पूर्व सभासद लाला मनिहार, हाजी जियाउल हक, अली अमजद, मोहम्मद फारुक, पप्पन कुरेशी, आसिफ कुरेशी, मो इमरान, मो बशीर, आशिक अली कादरी,अब्दुल्ला, मो आसिफ कुरेशी, बाबू मुस्तकीम, असगर मदारिया, साबिर, अख्तर सहित सैकड़ों की संख्या में मोहर्रम की आठवीं पर मातम करते हुए घसमंडी चौराहे से बाबू मुस्तकीम के घर तक विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी व कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे तो वहीं खैरहना, पहरेमऊ, बावन बुजुर्ग बल्ला, इमामगंज, आदि गांवों के ताजियादारों ने भी जुलूस में पहुंचकर अपने-अपने करतब दिखाए और मोहर्रम के आठवीं पर पूरे कस्बे का माहौल गमगीन नजर आया।

Previous articleमरीजों के विश्वास को कायम रखें चिकित्सक: एमएलसी
Next article मीना मंच सुगमकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन