निर्धन बच्चों के मदद के लिए हमेशा ये संस्था रहती अग्रसर

92

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल,जानकीपुरम,लखनऊ के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा सेवा संकल्प द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा केन्द्र का भ्रमण किया गया। सेवा संकल्प एक गैर सरकारी स्वैच्छिक संगठन है जो बिना किसी सरकारी अनुदान के निर्धन बच्चों एवं महिलाओं को शिक्षा और रोजगार प्रदान करने के लिए पिछले 27 वर्षों से विभिन्न मलिन बस्तियों में निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों व रोजगारपरक प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कर रही हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों भव्या जोशी,अपूर्व सुहानी शिक्षक श्री साऊद जी द्वारा सेवा संकल्प निःशुल्क शिक्षा केन्द्र में पढ़ने वाले निर्धन बच्चों को कॉपी,स्टेशनरी,चॉकलेट,टाफी व कपड़े बाँटे गए। बच्चों ने एक साथ खूब मस्ती की। जहाँ सेवा संकल्प के निर्धन बच्चों ने गाने सुनाकर, डास करके दिल्ली पब्लिक स्कूल बच्चों व शिक्षकों का स्वागत किया। वही दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चो ने ”थोड़ी सी खुशी थोड़ी सी हँसी “गाना गाकर बच्चों के साथ खूब मस्ती की व अनुभव भी बाँटे। सेवा संकल्प की सचिव सुखप्रीत कौर द्वारा सेवा संकल्प की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य छममतन साऊद व सभी बच्चों का धन्यवाद किया एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल से उपस्थित बच्चों व शिक्षकों द्वारा सेवा संकल्प के उपस्थित सभी सहयोगी सदस्यों सुश्री सीमा, कुसुम लता व गोविंद पाल के प्रयासों को सराहा गया तथा भविष्य में भी सहायता देने का आश्वायन दिया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleससुराल से लौटा युवक और घर के कमरे में झूलता मिला शव
Next articleमुख्यमंत्री के 27 अगस्त के आगमन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा