निर्माणाधीन काम्पलेक्स की छत गिरी, सात मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया गया भर्ती

338

सलोन (रायबरेली)। निर्माणाधीन काम्प्लेक्स की स्लेप गिरने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर दब गये।घटना की सूचना पर डीएम एसपी मौके पर पहुँच गये।सूचना पर पहुँची कई थानों की पुलिस बल ने राहत बचाव का कार्य शुरू करते हुए सात मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया।जिसमे तीन मजदूरों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।सलोन कोतवाली अंतर्गत रमा पेट्रोल पंप के समीप गौरव रस्तोगी के काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा था।बुधवार को भवन में सटरिंग के दौरान छत पर स्लेप डाला जा रहा था।तभी स्लेप भरभरा कर नीचे गिर गया।और भवन निर्माण में लगे मजदूर स्लेप के नीचे दब गये। घटना के बाद हड़कम्प मच गया।घटना के दौरान लगभग बीस से पच्चीस मजदूर काम कर रहे थे।आनन फानन ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी ।जिसके बाद कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुँच गई।फायर ब्रिगेड और पुलिस बल ने राहत बचाव करते शुरू करते हुए जेसीबी मशीन से लगभग सात मजदूरों को मलबे से निकालकर घायलो को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।वही डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुचकर घायलो का हालचाल लेने पहुचे।

गंभीर रूप से घायल मजदूरो में विजय कुमार(३०)पुत्र शिव बहादुर निवासी कचनवा थाना डीह, तुफैल (30) पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी गुलाब शाह का पुरवा नयन कोठी फुरसतगंज, दिनेश कुमार(45)पुत्र राम लाल निवासी रोहनिया की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है।जबकि आशीष कुमार (30)पुत्र जगतबहादुर निवासी काशी पहाड़पुर थाना हरचंदपुर, मिस्त्री अच्छेलाल (30) पुत्र रामहरख निवासी रतासो, छोटेलाल (35) सीताराम ग्रामसभा दरसवा का प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में इलाज चल रहा है।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि अभी घटना की तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

निर्माणाधीन प्राइवेट काम्पलेक्स में निर्माणकार्य चल रहा था।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और और प्रशासनिक अमला स्थानीय जनता के सहयोग से राहत और बचाव कार्य मे सभी को सकुशल निकाल लिया गया है।घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सात लोग स्लेप डाल रहे थे बीस से पच्चीस मजदूर नीचे थे

निर्माणाधीन काम्पलेक्स के ढहने के करीब आधे घण्टे बाद डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुच गए।जबकि जनपद की लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच कर राहत कार्य मे जुट गई।वही डीएम नेहा शर्मा को घायल राजगीर अच्छे लाल ने बताया कि करीब घटना के दौरान बीस से पच्चीस मजदूर काम कर रहे थे।जबकि सात मजदूर छत पर स्लेप डाल रहे थे।इसी दौरान सटरिंग में लगी बल्ली टूटने से स्लेप भरभरा कर गिर गई।और सभी छत के स्लेप के साथ सातो मजदूर नीचे आ गये।

प्रदीप गुप्ता/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबेखौफ चोर खिडकी की कुंडी तोडकर घर में घुसकर नगदी समेत जेवरात ले फरार हुए
Next articleसाप्ताहिक बन्दी फ्लॉप,डीएम का आदेश बना मजाक