पंजीकरण कराकर प्राप्त करें बीज

143

शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र की खजुरों कृषि वानिकी समिति लिमिटेड खजुरों में गेहूं का अनुदानित बीच उपलब्ध है, जिसके लिए शिवगढ़ क्षेत्र के इच्छुक कृषक अपना पंजीकरण कराकर गेहूं का अनुदानित बीज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी खजुरों कृषि वानिकी समिति के सचिव दिलीप कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि समिति में गेहूं के बीज एचडी 2967, पीबीडब्लू 17, पीबीडब्लू 502 की 40 किलो की बोरी में 1300 में उपलब्ध है, जिसका लाभ समूचे शिवगढ़ क्षेत्र  के किसान उठा सकते हैं, जिसके लिए किसान को मात्र अपना पंजीकरण नंबर, बैंक पासबुक, आधार कार्ड लाना होगा। सचिव श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त तीनों किस्मों में अलग-अलग अनुदान है। 40 किलो की बोरी लेने पर डायरेक्ट बेनीफिट योजना के तहत किसान के खाते में करीब 750 रुपए का अनुदान विभाग की ओर से भेजा जाएगा।

Previous articleसमितियों से डीएपी गायब, बाहर जारी काला बाजारी
Next articleनहीं हो पा रही धान खरीद, बिचैलियों की चांदी