पटना मेट्रो की नींव रख सकते हैं पीएम मोदी, अगले महीने है रैली

57

प्रधानमंत्री मोदी तीन मार्च को एनडीए की रैली में पटना जाएंगे. इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखे जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है.

पटना मेट्रो रेल परियोजना की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख सकते हैं. यह जानकारी बिहार के शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दी. भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी तीन मार्च को एनडीए की रैली में पटना आएंगे. इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखे जाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी सहमत
शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने पटना मेट्रो परियोजना की नींव पीएम मोदी से रखवाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से बातचीत की और वे इससे सहमत हुए. इसके बाद विभागीय प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कहा गया ताकि इससे जुड़े प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद मंजूरी दे सके. शहरी विकास मंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री जब रैली को संबोधित करने के लिए अगले महीने यहां आएंगे तब पटना मेट्रो रेल की आधारशिला रखेंगे.

पिछले साल पटना मेट्रो को मिली थी मंजूरी
पटना मेट्रो के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को राज्य के मंत्रिपरिषद ने पिछले साल अक्टूबर महीने में मंजूरी दिया था.

Previous article‘वो मंदिर, मस्जिदों में फर्क करना, सीख जाते तो, तरीके तौर मुस्लिम, हिंदुओं के सीख जाते तो…
Next articleअमेरिका-चीन के झगड़े में बाजी मारेगा भारत! जानें क्या है संयुक्त राष्ट्र का कहना