पत्नी ने दिया पति को पानी और पति की हो गई मौत, फिर पत्नी ने जिलाधिकारी से लगाई ये गुहार

141
काल्पनिक तसवीर

सलोन (रायबरेली)। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे चंदी सिंह मजरे सराय अख्तियार निवासी रामकरन (40) पुत्र संतलाल 3 सितंबर 2019 को सुबह गांव के ही अमरजीत उर्फ बबलू पुत्र औसान निवासी रसूलपुर के साथ ऊंचाहार गया था।जिसके बाद उसी युवक के साथ रामकरन लगभग साढ़े आठ बजे रात को घर पहुँचा।घर पहुँचने पर रामकरन अपनी पत्नी उर्मिला से एक गिलास पानी मांगकर जैसे ही पिया वैसे ही युवक जमीन पर अचेत अवस्था मे गिर गया।आनन-फानन में युवक को परिजन एनटीपीसी ऊंचाहार लेकर पहुँचे।जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।मृतक की पत्नी उर्मिला ने दस दिन बाद पति के शव का पीएम कराने की मांग डीएम व एसपी से की थी।कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ऊंचाहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।जिसमे तहसीलदार शालनी सिंह तोमर की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया।बताते चले कि 12 सितम्बर 2019 को मृतक की पत्नी उर्मिला ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई से मिलकर अपनी आप बीती सुनाई।जिसके बाद जिले के आलाधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सलोन पुलिस व ऊंचाहार मजिस्टेट को निदेशित किया कि वीडियो ग्राफी के साथ युवक के शव को कब्र से खोदकर पीएम कराया जाये।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनए महिला जिला अस्पताल में मशीनें होने लगी खराब, मरीज से लेकर तीमारदार तक हो रहें परेशान
Next articleजब 12 दिन बाद खोदी गयी कब्र से लाश गांव में फैली सनसनी, कारण था ये