पश्चिम बंगाल से आए मूर्ति कलाकार द्वारा बनाई गई मूर्तियों को देख लोग हो रहे मंत्र मुग्ध

309

जगतपुर (रायबरेली)। पश्चिम बंगाल से आए मूर्ति कलाकार ने रायबरेली में धूम मचा रखी है ।

जगतपुर विकास क्षेत्र के कस्बे में मूर्तिकार ए.के. पाल ने लगभग 500मूर्तियां बनाकर नवरात्र के लिए रखी है।जो विभिन्न पंडालों में सजेगी उन्होंने बताया कि उन्होंने बचपन से ही अपने पिताजी से यह कला सीखी थी।जो आज उनकी रोजी-रोटी का सहारा है। ये पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं दिन रात मेहनत करके ‘मां’ दुर्गा,लक्ष्मी-गणेश, महिषासुर,मां सरस्वती की प्रतिमा इन्होनो बनाई है।

उन्होंने बताया कि मूर्ति को सजाने का सामान यहां के लोकल बाजार में नहीं मिलता तो यह उसे कलकत्ता से ही लेकर आते हैं।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleजब तहसील में लेखपाल, वकील एक दूसरे के खिलाफ बैठ गए धरने में
Next articleजब सपा विधायक और भाजपा एमएलसी ने एक दूसरे पर चलाया राजनीतिक वाणी का बाण