पहले महिला को रोका, फिर पीटा, और फिर पैसे व महिला की चाँदी की माला लेकर हुए फुर्र

167

दिनदहाड़े हाइवे टोल प्लाजा की निकट की घटना

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद की दिनदहाड़े एनएच 232 पर महिला की पिटाई कर छीने रुपए व माला।

उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न होने का दम भरते हुए नहीं थक रही वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद की दिनदहाड़े महिला की पिटाई कर दी महिला को चोटें भी आईं पीड़ित महिला के पति ने बताया कि पिटाई कर छीने रुपए व चाँदी का माला मामला ऐहार टोल प्लाजा के निकट दो युवक महिला की पिटाई कर छीने रुपये व माला लोहरामऊ गांव के रहने वाले बिंदा प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी मंगलवार को लालगंज आ रही थी तभी उसे दो लोगों ने उसे पकड़ लिया और बाग में खींच ले गए मेरी पत्नी की पिटाई करते हुए ₹2000 रुपए छीन और गले का माला छीनकर ले गए बिंदा प्रसाद का कहना है कि मारपीट करने वाले दोनों लोगों को पहचानता हूं। घटना की सूचना पर बाइक डायल हंड्रेड पुलिस पहुचकर जांच पड़ताल की पीड़ित को साथ लेकर गई।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous article“मैडम ये पॉलीथिन उठाना ज़रा”, और बाइक सवारों ने कर डाली महिला से टप्पेबाज़ी
Next articleजब मजिस्ट्रेट साहब फँस गए सी ओ सिटी साहब के इस कानून के चक्कर में