पाँच दिवसीय स्काउट – गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

46

जगतपुर(रायबरेली)। उ0प्र0 भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में राना बेनी माधव सिंह स्मारक इण्टर
कॉलेज शंकरपुर में 3 दिसम्बर को पाँच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने स्काउट ध्वज फहरा कर किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों को देश प्रेम, सहयोग की भावना, आपसी भाई चारा के साथ स्काउट -गाइड को अनुशासित और संयमित रहने की सीख मिलती है। इस अवसर पर कॉलेज के स्काउट प्रभारी डॉ0 कविश कुमार ने कहा कि स्काउट – गाइड नवयुवको के विकास में इस तरह योगदान करता है जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक अन्तः शक्तियों की उपलब्धि हो सके। इस शिविर में डॉ0 कविश कुमार, अमरनाथ भारती, मंजरी सिंह प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। पहले दिन नियम, प्रतिज्ञा, व्यायाम, खोज के चिन्ह, सैल्यूट, राष्ट्रीय ध्वज व अन्य प्रशिक्षण दिया गया। 7 दिसम्बर को इस प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा। इस मौके परअभिनेश, जितेन्द्र, कमलाकान्त, मनीष श्रीवास्तव, सी.एल यादव, सर्वेश नमिता सिंह अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleऔर जब दिव्यांग बच्चो को बिना शिक्षक के अकेले ही जाना पड़ा बी आर सी
Next articleअज्ञात वाहन बना सड़क पार कर रहे अज्ञात युवक के लिए यमराज