पागल कुत्ते का आतंक, तीन लोगों को बनाया अपना शिकार

75
काल्पनिक तस्वीर

महराजगंज (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के कुसमहुरा गांव पागल कुत्ते का आतंक तीन लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर कांटा तीनों का सीएचसी महराजगंज में चल रहा इलाज आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के कुसमहुरा गांव में सोमवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने गांव के ही ठाकुर दीन पुत्र महावीर,रामखेलावन पुत्र रामदीन,अशोक कुमार पुत्र रामलाल,को गांव के एक पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा कर काट लिया और गांव वाले के शोर मचाने पर उस पागल कुत्ते से इन तीनों की जान बची।पागल कुत्ते के हमले से तीनो लोग बुरी तरह जख्मी व घायल हो गए जिनको ग्रामीण द्वारा निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचाया गया जहां पर इन सभी का इलाज चल रहा।वहीं तीन लोगों को कुत्ते काटने की अफवाह से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राधाकृष्णन ने कहा तीनों लोगों को कुत्ते काटने के इंजेक्शन लगाए गए।जिससे अब इन सभी की हालत खतरे से बाहर इस घटना के बारे में लोगों ने संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब ग्रामीणों ने चोरी की फिराक में छत पर चढ़े युवक को दबोचा
Next articleलो वोल्टेज किसानों की धान की सिंचाई में बन रही बाधा