पीएम के दौरे से पहले योगी ने अफसरों व पार्टी नेताओं से की मंत्रणा

234
Raebareli News: पीएम के दौरे से पहले योगी ने अफसरों व पार्टी नेताओं से की मंत्रणा

रायबरेली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को रायबरेली पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों व भाजपा नेताओं से चर्चा के साथ ही माडर्न रेल कोच फैक्टरी का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी ने कई दिषा-निर्देष दिए। रायबरेली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। यहां पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भाजपा नेताओं तक तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां जनसभा करेंगे और छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे। कांग्रेस के गढ़ में पीएम की जनसभा को लेकर इलाके में खासा सरगर्मी है। योगी आदित्यनाथ ने कार्याकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता मेहनत करें। उन्होंने दो लाख लोगों के पहुंचने की बात कहीं। 

Previous articleक़ानून के बावजूद भारत में बढ़े तीन तलाक़ के मामले- प्रेस रिव्यू
Next article…और जब योगी ने पूछा अभी तक मिट्टी बराबर क्यों नहीं हुई