पुलवामा हमला: पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी-राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

302

जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा में विस्फोटकों से भरे एक वाहन को सुरक्षाबलों की बस से टकरा दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम श्रीनगर से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद सैनिकों को नमन किया और कुछ देर उनके सम्मान में वहां खड़े रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सलामी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी शहीदों के ताबूत से आगे गुजरते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनकी परिक्रमा की. गौरतलब है कि इस दौरान वहां सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद थे.

Previous articleजाने अपनी नई डीएम नेहा शर्मा की कहानी
Next articleशहीद सैनिकों के परिजनों की मदद में खड़ी हुई रायबरेली पुलिस, एसपी का सराहनीय निर्णय