पुलिस ने दिखाई मानवता ,181 सेवा पूरी तरह निष्क्रिय

57

रायबरेली। जहां एक तरफ पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगते रहते है लेकिन पुलिस एक मित्र पुलिस के रूप में भी जानी जाती है ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब भदोखर थानाध्यक्ष अपराधियों का मेडिकल कराने जिला अस्पताल जा रहे थे तभी थानाध्यक्ष की नज़र रोड के किनारे पड़ी जहा चिलचिलाती धूप में एक व्रद्ध महिला रोड के किनारे बेसुध पड़ी हुई थी जिसे देखकर तत्काल थानाध्यक्ष ने गाड़ी रुका कर व्रद्ध महिला को गाड़ी में लिटाया और तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने महिला की जांच करने पर पाया कि महिला के चेहरे में चोट के निशान पड़े हुए थे और महिला अपना नाम पता नही बता पा रही है डॉक्टर द्वारा बिना देर करते हुए महिला का इलाज करना चालू कर दिया और महिला को डॉक्टरों की देख रेख में भर्ती कर लिया गया है वही 181 सेवा की बात की जाए तो ये सेवा जिले में धड़ाम हो रखी है व्रद्ध महिला के सम्बंध में जब मीडिया के व्येक्ति ने सूचना दी तो वहाँ ये बताया गया कि 181 की टीम पहुँच रही है लेकिन काफी देर तक कोई भी टीम का व्येक्ति नही पहुँचा जबकि मात्र 5 मिनट की दूरी पर 181 का ऑफिस था जहाँ पर व्रद्ध महिला की होने की सूचना दी गई थी इस घटना से ये तो साफ हो गया कि कितनी निष्क्रिय है रायबरेली की 181 सेवा फिलहाल थानाध्यक्ष ने महिला के लिए के हर सम्भव मदद देने की बात कही है ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराइजिंग चाइल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव
Next articleडीएम व एसपी ने जनपद वासियों को होली की दी बधाई