पूरे परिवार को शिक्षित करती है महिला की शिक्षा: वर्मा

286

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिक्षा प्रक्रिया है जिसके द्वारा बालक अपनी शक्तियों का विकास करता है। बालक की आंतरिक एवं बाह्य शक्तियों का विकास शिक्षा के द्वारा ही संभव है। उक्त उद्गार शिवगढ़ खण्ड़ शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवानीगढ़ में आयोजित नि:शुल्क ड्रेस एवं पुस्तक वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते समय व्यक्त कर रहे थे। श्री वर्मा ने महिलाओं की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब आप एक महिला को शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं तो आप एक पूर्ण परिवार को शिक्षित करते हैं। समाज में जहां महिलाओं को 20वीं सदी के अंत तक शिक्षा से वंचित रखा गया है, वहीं अब महिलाओं को शिक्षित करने के लिए विशेष अभियान और योजनाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें आगे लाने के लिए समाज के समग्र विकास की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड़ शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा, विशिष्ट अतिथि एबीआरसी, नागेंद्र वर्मा व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तपेश्वरी वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित वर्मा ने छात्र-छात्राओं को ड्रेस एवं पुस्तकें वितरित करते हुए कहा कि एक समान ड्रेस छात्र-छात्राओं में समानता की भावना उत्पन्न करती है। नि:शुल्क ड्रेस एवं पुस्तकों का वितरण छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करता है। क्योंकि महंगाई के दौर में समाज का एक बड़ा वर्ग चाह कर भी महंगी ड्रेस और पुस्तकों को नहीं खरीद सकता है। संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर एनपीआरसी दुर्गेश नंदन, प्राइमरी कोइली खेड़ा की प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा, योगेश मिश्र, अनीता वर्मा, कुलदीप वर्मा, आनंद वर्धन सिंह, अमरीश बौद्ध, सचिन दिग्विजय सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद इमरान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Previous articleडिप्टी कलक्टर की सख्ती से मचा हडक़ंप
Next article…तो क्या Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस यूजर्स के लिए फ्री होगी?