पॉलीथीन पर प्रतिबंध का कड़ाई से हो अनुपालन: डीएम

279

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने निर्देश दिये है कि  सरकार द्वारा पूरे राज्य में प्लास्टिक तथा पॉलीथीन को बैन करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन कड़ाई से कराने व जागरूकता अभियान को युद्ध स्तर पर कराया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के पूरे उत्तर प्रदेश सहित जनपद रायबरेली में भी 15 जुलाई से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके अलावां जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद को ओडीएफ कराने की सभी तहसील ब्लाक ग्रामीण स्तर पर पूरे तरह से जारी रहे। गांवों में शौचालय नहीं बने हैं। तत्काल शौचालय बनवाकर उनका प्रयोग करना भी सुनिश्चित करवाये। आगामी 15 जुलाई से 50 माइक्रॉन के पॉलीबैग के इस्तेमाल को प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उसके पश्चात 15 अगस्त से प्लास्टिक, थर्मोकोल इत्यादि से निर्मित कप, ग्लास, प्लेटों इत्यादि के उपयोग को प्रतिबन्धित किया जाएगा, जबकि दो अक्टूबर से सभी डिस्पोजेबल पॉलीबैग्स के उपयोग को बैन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता के लिए प्लास्टिक, पॉलीथीन इत्यादि का उपयोग बैन किया जाना आवश्यक है।
इसी क्रम में एक बैठक बचत भवन के सभागार में प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का प्रयोग बन्द करावाने, शौच से मुक्त कराने, स्वच्छता अभियान, ओडीएफ हेतु सभी वार्डों ट्रिगरी फॉलोअप किये जाने जन सहभागिता एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार प्रजापति ने नगर पालिका व पंचायत के अध्यक्षों, अधिाशाषी अधिकारी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, सदस्यों अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी मिलकर पॉलीथीन प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराने व जनपद को ओडीएफ  कराने में व स्वच्छता में पूरी तरह से जागरूक कर सहयोग करें। उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक और पॉलीथीन के उपयोग पर चरणबद्ध ढंग से बैन लगाया जाएगा। एडीएम राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्देश दिये हैं कि प्लास्टिक, पॉलीथीन तथा थर्मोकोल से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास के इस्तेमाल से व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैलता है। प्लास्टिक एवं पालीथीन के उपयोग पर चरणबद्ध ढंग से बैन लगाये जाने व इसका उपयोग न करने सम्बन्धी 13 जुलाई को प्रात: 11 बजे से जगारूकता रैली व अभियान सुपर मार्केट से कई शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर रैली के आयोजन की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जागरूकता आने पर लोग स्वयं भी प्लास्टिक और पॉलीथीन से बनी वस्तुओं के उपयोग को छोड़ देंगे। इनसे जानवरों को भी नुकसान होता है। सिटी मजिस्ट्रेट अलोक कुमार, नगर पालिका चेयरमेन पूर्णिमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष ना. पं. बछरावां शिवेन्द्र सिंह सहित कई व्यापारियों ने प्लास्टिक और    पॉलीथीन के उपयोग पर चरणबद्ध ढंग से बैन लगाने अपने विचारों से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित जनों को ओडीएफ के सम्बन्ध में भी लघु फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से खुले में शौच न करने व शौचालय का उपयोग करने की जानकारी भी दी गई।

Previous articleबच्चों को आत्मबल को दृढ़ रखने की दें प्रेरणा : बीईओ
Next articleसंचारी रोग पर करें प्रभावी नियंत्रण : सीएमओ