प्रदूषण फैलाने का काम कर रहा है एनटीपीसी: पांडेय

155

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने ऊंचाहार के ब्लाक के ग्राम सभा खरौली के पूरे निधान, पूरे रम्मा, खरौली, प्रहलादपुर, गंगौली, हिसामपुर आदि गांवों में चैपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना। श्री पांडेय हिसमापुर में आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुये कहा कि एनटीपीसी के अगल-बगल गांव में बहुत तेजी से पेयजल प्रदूषित हो रहा है। श्री पांडेय ने कहा की अत्याधिक क्लोराड व असेनिक की मात्रा बढ़ने से पेयजल पीने से लोग बड़ी संख्या मे संक्रामक रोंगों से ग्रस्ति हो रहे है।एनटीपीसी से निकलने वाले गन्दे नालो एवं ऐश से भारी मात्रा में क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। एनटीपीसी इसमें कोई भी रोकथाम नहीं कर रही है। श्री पांडेय ने दूषित पेयजल को देखते हुये ग्राम सभा में आरो प्लांट लगवाने की घोषणा की। उक्त कार्यक्रम को प्रमुख रूप से विजय वर्मा, अनिल पाण्डेय, कल्लू, बब्लू पांडेय, राम कुमार यादव, दीपू गुप्ता आदि ने भी सम्बोधित किया।

Previous articleहिन्दुओं के जागने से पहले राम मंदिर के लिए काननू आए तो बेहतर होगा: तोमर
Next articleदूसरे दिन सफाई कर्मचारियों को भीख में मिले पांच सौ रुपए