प्रदेश सहकारिता में पहली बार मिला जिले को स्थान

469

रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ परिवार में जन्में पले-बढ़े और संघ संस्कृति में सराबोर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुभव कक्कड़ का व्यक्तित्व ही है कि उत्तर प्रदेश सहकारिता के निर्वाचन में जिले से पहली बार किसी को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसके पूर्व श्री कक्कड़ रायबरेली में सहकारिता चुनाव में निर्विरोध विजयी हुए और प्रदेश में नामांकन के बाद सामने किसी प्रतिद्वन्दी के न होने से उनका निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना तय माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संघ के विभाग कार्यवाह रहे मुकेश कक्कड़ के परिवार में जन्में अनुभव कक्कड़ में बचपन से ही भाजपाई और संघीय संस्कृति समाहित थी। इसके पूर्व श्री कक्कड़ भाजयुमो नगर अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधान सभा प्रभारी, बूथ अध्यक्ष के साथ उन्होंने सांगठनिक रूप से भाजपा को मजबूती प्रदान की। इस उपलब्धि पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पशुपति शंकर बाजपेयी, अजय त्रिपाठी, आरबी सिंह, प्रान्तीय नेता सुरेन्द्र दाढ़ी, महामंत्री जय तलरेजा, विशाल पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, विवेक शुक्ला, विनय शुक्ला, मोहित अग्रवाल, प्रखर चौरसिया, दिनेश त्रिपाठी, सुमित पाण्डेय, अविनाश शुक्ल, मयंक पाण्डेय आदि ने प्रदेश नेतृत्व एवं प्रदेश सरकार के प्रति हर्ष जताया व विश्वास व्यक्त किया कि अनुभव कक्कड़ निर्वाचित होने के बाद रायबरेली से प्रदेश तक सहकारिता आन्दोलन को प्रभावी बनायेंगे।

Previous article17 अगस्त तक जनपद न्यायालय में करें आवेदन
Next articleमूसलाधार बारिश से ढह गए गरीबों के आशियाने