प्रधान की एसडीओ को धमकी : कनेक्शन काटने आये तो लिखवा दूंगा छेड़छाड़

490

कंचन टुडे न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली। बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन कटवाने का प्रयास करना एसडीओ लालगंज को महंगा पड़ सकता है। ग्राम प्रधान ने एसडीओ को न केवल देख लेने की द्दमकी दी है बल्कि छेड़छाड़ में फंसा देने का भी अल्टीमेटम दिया है। ग्राम प्रद्दान की दबंगई से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिल न अदा करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही के बदले फर्जी छेड़छाड़ जैसे आरोप यदि झेलने पड़े तो नौकरी करना दूभर हो जायेगा। फिलहाल एसडीओ ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड लालगंज को पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। यही नहीं जिस समय ग्राम प्रधान ने एसडीओ को फोन किया वह अधिशाषी अभियन्ता के साथ थे। ग्राम प्रधान ने खुली चेतावनी दी है कि अगर हिम्मत हो तो गांव आकर दिखाओ।  मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अम्बारा पश्चिम ग्राम पंचायत से जुड़ा है। अम्बारा पश्चिम के ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग के एसडीओ रोहित सिंह को फोन करके कहा कि ‘तुम गांव में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे थे। अगर कनेक्शन काटने आये तो 500 महिलाओं को लेकर डीएम साहब से शिकायत करूंगा।’ यही नहीं ग्राम प्रधान ने और भी कई बातें कही। जब एसडीओ रोहित सिंह ने कहा कि मैं सुबह से बड़े साहब के साथ हूं आप क्यों झूठ बोल रहे हैं। इस पर ग्राम प्रधान ने फिर कहा कि कनेक्शन काटने आये तो परिणाम भयंकर होगा। मामले से विद्युत विभाग के छोटे कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है। जिस अवर अभियन्ता के जिम्मे वह गांव है उसने कनेक्शन काटने और बिल वसूली की प्रक्रिया से हाथ खड़े कर दिये हैं। कर्मचारी डर के मारे गांव नहीं गये। पूरे मामले से पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है। इस सम्बंध में अद्दिाशाषी अभियन्ता पी.के. सिंह ने बताया कि अम्बारा पश्चिम के ग्राम प्रधान द्वारा एसडीओ को फोन कर धमकाने और छेड़छाड़ के मामले में फंसाने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के लोगों ने वर्षों से बिजली का बिल अदा नहीं किया है। जबकि विद्युत का उपभोग बराकर किया जा रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा कनेक्शन काटने का प्राविधान है। अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी। श्री सिंह ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग की टीम के साथ गांव में पुलिस बल को भेजकर कनेक्शन काटने की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी।

Previous articleफीरोज गांधी कालेज में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी
Next articleट्रक की टक्कर से खंती में गिरे युवक की पानी में डूबने से मौत