प्रबंधतंत्र की तनातनी पहुँची पुलिस अधीक्षक के पास, विद्यालय स्टाफ ने दिया ज्ञापन

280


रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र स्थित श्री लक्षेश्वर विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रग्घुपुर रामपुर कसिहा सलोन जनपद रायबरेली के कार्यवाहक प्रबन्धक राघवेंद्र पांडेय ने एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि मेरे पिता स्व0 आनन्द प्रकाश पाण्डेय उक्त श्री लक्षेश्वर विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति में बतौर सदस्य व पदाधिकारी समाज के प्रतिष्ठित वर्ग के सम्मानीय लोग थे एवं विद्यालय के सभी निर्णय समस्त पदाधिकारी और सदस्यों व प्रबन्ध समिति के बीच किसी मुद्दे को लेकर कोई सन्देह नही उत्पन्न हुआ तथा हमारा विद्यालय एक समाजिक विद्यालय के रूप में देखा जाता रहा । मेरे पिता स्व0 आनन्द प्रकाश पाण्डेय के कार्यकाल में गठित प्रबन्ध समिति एवं पूर्व प्रधानाचार्य सूर्य प्रसाद त्रिपाठी तथा तत्कालीन शिक्षकगण और कर्मचारीगण के मेहनत और सौहार्द पूर्ण वातावरण में शिक्षण कार्य कराया जाता रहा लेकिन मेरे पिता आनन्द प्रकाश पाण्डेय की 23 . 03 . 2014 को मृत्यु हो गयी , जिसका कारण आज तक अज्ञात है। इसके पश्चात शोक सभा भी विद्यालय में नहीं की गयी तथा संस्था की प्रबन्ध समिति में विवाद उत्पन्न हो गया और विवाद श्रीमान डिप्टी रजिस्ट्रार के यहां एक वर्ष तक चला । जिसके उपरान्त चन्द्र प्रकाश पाण्डेय जो कि मेरे चाचा हैं ने प्रबन्धक पद का अधिग्रहण कर लिया । उक्त प्रबन्धक पद का अधिग्रहण बिना प्रबन्ध समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों एवं साधारण सभा के सदस्यों तथा शिक्षकों की जानकारी दिये बिना चुनाव कहां सम्पन्न कराया गया इसकी जानकारी हमे नहीं दी गयी और चन्द्र प्रकाश पाण्डेय प्रबन्धक ने संस्था में व्यापक पैमाने भ्रष्टाचार को बढाया तत्कालीन प्रबन्धक के कार्यकाल में 23 , 95 , 158 / – रू0 ( तेईस लाख पचानबे हजार एक सी अठ्ठावन रूपये ) का गमन विद्यालय कोष से किया गया तथा बिना अनुमति के प्रधानाचार्य और शिक्षको को एक भी पैसा न दिये जाने की अनुसंसा की गयी। तत्कालीन प्रवन्धक द्वारा उठाये गये उक्त कदम से हमारे विद्यालय के शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं । शिक्षक को कई माह से वेतन नही दिया जा सका है । विद्यालय कोप पूरी तरह से पूर्व प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय द्वारा रिक्त कर दिया गया है इस कारण शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन का आभाव है । मैं स्वंय अपने विद्यालय परिवार को वेतन देने और सूर्य प्रसाद त्रिपाठी और समस्त विद्यालय परिवार की सहानुभूति से अपने पिता स्व0 आनन्द प्रकाश पाण्डेय ( संस्थापक एवं पूर्व प्रबन्धक की प्रतिमा ) दिनांक 10 . 06 . 2019 को स्थापित करना चाहता हूँ । अतः श्रीमान जी को उक्त आशय का ज्ञापन दिया जा रहा है । हमारे विद्यालय परिवार को भुखमरी के कगार से वापस लाने हेतु आज्ञा प्रदान करें एवं विद्यालय में किये गये भ्रष्टाचार की जांच करायी जाय नही तो हमारे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य आनदोलन हेतु बाध्य होंगे तथा किसी प्रकार की अनहोनी होने पर समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकहीं भी नहीं, कोई भी नहीं…एक भी नहीं। न उससे पहले न बाद में …..गुड्डी
Next articleखुशियों के पहले मातम में बदली लड़की की शादी कारण है