प्रशासनिक नाप-जोख के बाद साफ हुआ गौशाला निर्माण का रास्ता

209

सलोन (रायबरेली)। योगी सरकार के फरमान के बाद तहसील प्रशासन ने गोवंशो के लिए गोशाला की जमीन चिन्हित की है। प्रशासन द्वारा भेजी गई लेखपालों की टीम के निरीक्षण के बाद सलोन विकास क्षेत्र ग्राम सभा मटका स्थित गजई का पुरवा में चरागाह की जमीन पर गोशाला बनाने का काम शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने योगी सरकार के इस कदम की सराहना की है।लेखपाल हरि नारायण तिवारी ने बताया कि उक्त ग्राम सभा की गाटा संख्या 1058/1059 चारागाह रकबा 0.759 हेक्टेयर की लगभग तीन बीघा, डीह ब्लाक में गाटा संख्या 3090 रकबा 0.863 व छतोह ब्लाक के ग्राम सभा कुँवरमउ में गाटा संख्या 1135 रकबा 0.656 जमीन तहसील प्रशासन ने चिन्हित कर संस्तुति प्रदान की है। लाखों रुपये की कीमत से बनने वाले गौशाला में क्षेत्र के छुट्टा जानवरों का ठहराव इसी कांजी हाउस में होगा। शानिवर को चारागाह की जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर साफ-सफाई की गयी। वही ग्रामीणों का कहना था कि गौशाला निर्माण से जहां एक तरफ छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल मिलेगा। वही दूसरी तरफ उनकी फसल को आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति मिलेगी।तहसीलदार रामकुमार शुक्ला ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। जबकि नगर पंचायत सलोन की भी जमीन का चिन्हांकन किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि जिस भी ग्राम सभा में गोशाला के लिये जमीन की मांग की जायेगी उसे भी जमीन उपलब्ध कराया जायेगा।

Previous articleकिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी सम्मानित
Next articleएसपी की सख्ती का असर, जेल जा रहे गौमांस तस्कर