प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसेंडी पर डॉक्टर न रहने से परेशान होकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किया धरना प्रदर्शन…..

95

लखनऊ। निगोहा मोहनलालगंज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसेंडी पर डॉक्टर न रहने से परेशान होकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। किसान मजदूरों का कहना है कि यहां पर कोई भी डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं रहता था । यहां पर एक कंपाउंडर रहता था लेकिन यह कंपाउंडर समय पर लोगों का उपचार नहीं करता था। कंपाउंडर का जब मूड होता तब ही दवा करता था। जब इसका मन मोबाइल में गेम के समय अगर कोई मरीज दवा लेने आता था। तो यह कंपाउंडर उन मरीजों को दवा ना देकर ऐसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से वापस कर देता था, जिसको लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे मोहनलालगंज सी एच सी अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी। यह डॉक्टर मरीजों को समय पर उपचार करेगा और मरीजों से सही से पेश आएगा। यह आश्वासन मोहनलालगंज के सीएचसी अधीक्षक ने दिया और कहां की जल्द ही यहां पर एक महिला डॉक्टर भी पोस्ट की जायेगी, जिससे मरीजों को पूरी सुविधा मुहैया होगी । तब जाकर किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के हरिपाल सिंह जिला महामंत्री भी मौजूद रहे।

Previous articleकैंप लगाकर निशुल्क किया गया आंखों का चेकअप….
Next articleबेखौफ चोरों के हौसले बुलंद मार्बल की दूकान से लाखों के पत्थर किए पार