फर्नीचर की दूकान मे आग लगने से लाखों का माल राख

154

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बहरामपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र गणेश कुमार ने अपनी फर्नीचर की दुकान लालगंज निराला नगर सुदन खेड़ा में सत्यम फर्नीचर के नाम से खोल रखी थी। सुशील कुमार अपनी फर्नीचर की दुकान बाबूलाल,श्यामलाल पुत्र पंची निवासी बहरामपुर के मकान में लगभग 4 वर्ष से चला रहा था और सारा कार्य जनरेटर से किया जाता था लेकिन बीती रात करीब 1:00 बजे डायल 100 ने सुनील कुमार को फोन से बताया कि आपके दुकान में आग लगी है।डायल 100 ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाकर बड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया।घंटों मशक्कत के बाद आग किसी तरह शांत हुई। सुनील कुमार से पूछे जाने पर पता चला कि इसमें करीब डेढ़ लाख का सामान था जो जलकर राख हो गया है। पीड़ित सुशील कुमार ने थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य को तहरीर देते हुए बताया है कि इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाई गई है। जिससे उसका काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।जिसमें 4 दरवाजा, 18 खिड़की, 2 बेंच, 2 खाना रखने वाली जाली, 2 बेड, 10 दरवाजा बनाने वाली फ्रेम की लकड़ी, 70 फ्रेम व कुछ काम करने वाले औजार आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। सुशील ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य लालगंज से आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमौजी रेस्टोरेंट में मिला बासी पनीर, खाने पर घूमते चूहे, 14 दिन के लिए रेस्टोरेंट हुआ सीज
Next articleपंच प्यारों की अगुवाई में निकाली गई शोभायात्रा