फिर सरेनी पुलिस को सलामी दे गए चोरों के हिम्मती हाथ!

244

पूर्व में देवी मंदिर में हुई चोरी व सराफा कारोबारी से तमंचे के बल में हुई  लूट का नहीं हुआ खुलासा

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र में पूर्व की घटनाओं में खाक छान रही पुलिस फिर चोरों ने कि वारदात पूर्व में मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने का दम भर रही पुलिस अभी खाक छान रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का महौल है।चोर गिरोह पुलिस को खुली चुनौती दे रहे। आज कल चोरों और लुटेरों का बोलबाला है। वह बेफिक्र होकर जहां चाहते हैं चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और जब चाहे जहाँ चाहे किसी को गन प्वाइंट पर लूट लेते हैं उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है।उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में एक मंदिर में स्थापित मातारानी की मूर्ति को चोरों ने गैस कटर से काटकर कई खंडों में विभक्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके कुछ दिनों बाद ही लुटेरों ने एक सर्राफा व्यापारी को गन प्वाइंट पर रखकर लाखों की लूट को अंजाम दिया, पुलिस प्रशासन अभी तक पूर्व में हुई चोरी व लूट की घटना में खाक ही छान रही थी कि चोरों ने एक और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और पुलिस सिर्फ़ तमाशबीन बनी हुई है।पूर्व में हुई चोरी की घटना का महीना होने को है पर अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका है। बड़े बड़े दावों के बाद भी पुलिस चोरी व लूट का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है जो कि उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाती है जो कि चिंतनीय है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रावतपुर कला का है जहां अज्ञात चोरों ने बीती रविवार की देर शाम शुभम सिंह के घर से लाखों के जेवरात व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य गांव में ही निमंत्रण में गए हुए थे और घर पर केवल बहू अकेली थी तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बहू के ऊपर चाकू रखकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से मामला जानते हुए खोजबीन शुरू कर दी है। जब इस संबंध में सरेनी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कल देर शाम शुभम सिंह निवासी रावतपुर कला के घर में चोरी की वारदात हुई है।अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला पंजीकृत कर मामले की तपीश की जा रही है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleलापरवाही से ओवर ब्रिज निर्माण में लगे मजदूर की मौत, कैसे होंगे बेटियों के हाथ पीले
Next articleआचार्य द्विवेदी समिति ने डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव को भेंट की पुस्तकें