फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्हों ने बिखेरा अपना जलवा

134

रायबरेली। जेसी सप्ताह के अन्तर्गत होने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रोटरी सेवा सदन में किया गया, जिसमें जिले से 16 विभिन्न स्कूलों से आये हुए 160 बच्चों ने सहभागिता की। यह प्रतियोगिता सब जूनियर गु्रप, जूनियर गु्रप और सीनियर गु्रप तीन वर्गों में आयोजित की गयी। सब जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अभिजा श्रीवास्तव सेंट जेम्स स्कूल, द्वितीय पुरस्कार उन्नति रायबरेली पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार नमिश मेहरोत्रा रेयान इण्टरनेशन स्कूल को प्रदान किया गया। जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार आरोही शाह डिवाइन प्राविडेन्ट, द्वितीय पुरस्कार लक्क्षी चैधरी सेंट जेम्स स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार वैभव श्रीवास्तव केन्द्रीय विद्यालय को प्रदान किया गया।
सीनियर गु्रप में प्रथम पुरस्कार व्योम सक्सेना, राइजिंग चाइल्ड, द्वितीय पुरस्कार अविरल सिंह चैहान राइजिंग चाइल्ड एवं तृतीय पुरस्कार अग्रिमा सिंह, सेंट जेम्स स्कूल को प्रदान किया गया। फैन्सी ड्रेस प्रेतियोगिता के निर्णायक मण्डल में सुजाता भाटिया, डाॅ. तहसीन खान, शीला श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। जेसीरेट विंग चेयरपर्सन जेसी सुरभि अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जेसी प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी जेसीरेट दीपिका खन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी प्रभात श्रीवास्तव एवं जेसी ऋषि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी संजय श्रीवास्तव, जेसी अनिल श्रीवास्तव, जेसी कंचन श्रीवास्तव, अध्याय अध्यक्ष जेसी मुकुल श्रीवास्तव, वीक चेयरमैन जेसी दिलीप श्रीवास्तव, सचिव जेसी रजत गुप्ता, सप्ताह प्रभारी जेसी गोविन्द खन्ना, सप्ताह संयोजक शरद चैधरी व जेसी सौरभ श्रीवास्तव, जेसी वैभव श्रीवास्तव, जेसी लक्ष्मी शंकर सोनी, जेसी सूरज अग्रवाल एवं पूर्व विंग चेयरपर्सन जेसीरेट अचला श्रीवास्तव जेसीरेट अनामिका गुप्ता, जेसीरेट, रजनी कंसल, जेसीरेट दीपिका खन्ना, जेसीरेट रिचा सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleयूपीएससी वेबसाइट हैक! हैकर पृष्ठभूमि में ‘Doraemon’ शीर्षक गीत लगाया
Next articleनहर में मिला महिला का शव