फैशन की दुनिया को एक नई सोच देंगी मातृशक्तियां: स्मृति ईरानी

279
????????????????????????????????????
  • केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने निफ्ट के दीक्षांत समारोह में लिया भाग
    रायबरेली। नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैषन टैक्नोलाॅजी, रायबरेली का अष्टम् दीक्षांत समारोह राजीव गांधी पेट्रोलियम टेक्नोलाॅजी संस्थान, जायस के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, विशिष्ट अतिथि प्रोफे पीके भट्टाचार्य, निदेशक, आरजीआईपीटी, श्रीमती शारदा मुरलीधरन, आईएएस, महानिदेशक-निफ्ट, डाॅ. शर्मिला दुआ, डीन, अकादमिक-निफ्ट तथा डाॅ. भारत साह, निदेशक, निफ्ट रायबरेली रहे। निदेषक डाॅ. शाह ने एकेडमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि निफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का एक सांविधिक निकाय है। जिसकी स्थापना निफ्ट 1986 में हुई। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने दीक्षांत सम्बोधन में 14 में से 13 अवार्ड लड़कियों के जीतने व महिला सशक्तिकरण हेतु लड़कियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति फैशन की दुनिया को एक नई सोच देंगी। उन्होंने मातृभाषा हिन्दी के सम्मान हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। निफ्ट विभिन्न एक्सेसरीज एवं लेदर प्रोडक्ट्स की डिजाइन हेतु रेल कोच फैक्ट्री, निफ्ट से कोलैबोरेशन कर सकता है, उन्होंने ऐसा सुझाव दिया। दीक्षांत समारोह में एक्सेसरी डिजाइन, फैषन डिजाइन एवं लेदर डिजाइन एवं मास्टर आॅफ फैषन मैनेजमेन्ट पाठ्यक्रम में 105 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गयी। योेग्य विद्यार्थियों को एकेडमिक एक्सीलेंस, बेस्ट स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर, कम्युनिटी सर्विस एवं मेरिटोरियस एवार्ड के तहत कुल 14 पुरस्कार प्रदान किए गये। बेस्ट एकेडमिक परफाॅरमेंस का अवार्ड श्वेता त्रिपाठी को, बेस्ट एकेडमिक परफाॅरमेंस का अवार्ड रौनक बजाज को, बेस्ट एकेडमिक परफाॅरमेंस (लेदर डिजाइन) का अवार्ड स्वाति सिंह को, बेस्ट एकेडमिक परफाॅरमेंस का अवार्ड निकिता मित्तल को दिया गया। निफ्ट एक्स्ट्रा आर्डिनरी सर्विस अवार्ड मास्टर आॅफ फैषन मैनेजमेन्ट विभाग की छात्रा नीतू राना को तथा निफ्ट स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर का अवार्ड फैशन डिजाइन विभाग के छात्र मोहम्मद जुबैद राज को मिला। निफ्ट मेरिटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार रोशनी सिंह को तथा द्वितीय पुरस्कार श्वेता त्रिपाठी को मिला। निफ्ट मेरिटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार स्वीकृति अरोड़ा को तथा द्वितीय पुरस्कार अंजलि चैरसिया को मिला। निफ्ट मेरिटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार श्वेता सिंह को तथा द्वितीय पुरस्कार साक्षी पाण्डेय को मिला। निफ्ट मेरिटोरियस स्टूडेन्ट अवार्ड का प्रथम पुरस्कार नीतू राना को तथा द्वितीय पुरस्कार गुंजन आस्थाना को मिला। श्रीमती शारदा मुरलीधरन, आईएएस, महानिदेशक निफ्ट ने ग्रेजुएटिंग विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. शर्मिला दुआ, डीन, अकादमिक निफ्ट ने किया।

Previous articleफ़र्ज़ी काल सेन्टर का भांडाफोड़ चार जालसाज़ गिरफ्तार
Next articleकंचन डिग्री कालेज में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन