सी ओ की अध्यक्षता में निकला फ्लैग मार्च

80

खीरों (रायबरेली)। होली व चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। बुधवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए लोगों शांति के साथ त्योहार मनाने और चुनाव में सहयोग करने की अपील की।दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम व थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च की शुरूआत की।फ्लैग मार्च शास्त्रीनगर,मुख्य चौराहा होते हुए पाहो तिराहा व अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में निकला इस दौरान अधिकारियों ने जनता से कहा कि चुनावी माहौल में होली का पर्व है।सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ होली मनाएं। साथ ही शांति बनाए रखे। यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया,उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को तत्काल दें।वही पुलिस ने बिना नम्बर गाड़ियों को भी चेक किया।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleअपने सगे भी दुख में साथ छोड़ देते है लेकिन दुःख में साथ देने आती है पुलिस
Next articleतीन बच्चों की मां युवक संग फरार