बग्गा गुट ने जीएसटी को लेकर दिया ज्ञापन

106

रायबरेली। जीएसटी की आदर्श विधि इंस्पेक्टर राज भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर व्यापारी समुदाय को अपमानित करने वाली है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बग्गा गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में एम को दिये गये प्रधानमंत्री को सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय मांग-पत्र में यह बात उठायी गयी। व्यापारियों की भारी भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बग्गा ने ज्ञापन में कहा कि आप ससांर में कड़े और बड़े फैसले के लिए विख्यात हैं। उद्योग व्यापार के हित में आपके प्रयास सराहनीय हैं। देश के उद्योग, व्यापार के विकास एवं उत्थान हेतु भारत वर्ष के व्यापारी बड़ी आस भरी निगाहों से आपकी ओर देख रहे हैं। श्री बग्गा ने कहा कि जीएसटी का वर्तमान मसौदा व्यापारियों के उत्पीडन की दिशा में है, जीएसटी में दो दरें क्रमशः पांच एवं 16 प्रतिशत रखी जाये। खाद्यान्न एवं जरूरी वस्तुओं को वायदा कारोबार से मुक्त रखा जाये। प्रान्तीय संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मसौदे में छोटी गलती पर भी व्यापारी पर गिरफ्तारी की तलवार के साथ-साथ सजा का प्रावधान घरेलू व्यवसाय को नेतस्नाबूद कर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हवाले करने की बड़ी साजिश है। आयकर में छूट की सीमा पांच लाख की जाए तथा धारा 80सी के अन्तर्गत छूट सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख की जाए। इस मौके पर सदर महामन्त्री सुरेश यादव, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, विजय सोनकर, पवन अग्रहरि, संजय पासी, प्रदीप पटेल, रिंकू जायसवाल, जितेन्द्र मौर्या, लाला गुप्ता, अभिलाष कौशल, उमेश सोनी, मो. चांद शेख, पिन्टू सिंह, राज कुमार मौर्या, दिनेश चन्द्र शुक्ला, गया प्रताप, सन्दीप मौर्या, मधुर शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, आकाश मौर्या, जितेन्द्र शर्मा, राहुल मौर्या, कुनाल सचदेवा, खुर्शीद, सुरेन्द्र्र, गोलू, राम अवध, दिलीप आदि उपस्थित रहे।

Previous articleनीरज मौर्या बने जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष
Next articlePaytm अकाउंट से अपने Aadhaar को ऐसे करें डीलिंक