बच्चों ने निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

91

सलोन (रायबरेली)। स्कूली बच्चों ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया औऱ नुक्कड-नाटक के जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सलोन क्षेत्र के ऊंचाहार रोड स्थित बीपीसीएल पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सलोन से गणेशगंज बाजार तक रैली निकाल कर राहगीरो को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियम बताये गये।बीपीसीएल के प्रबंधक सुनील साहू ने कहा कि यातायात के लिए नियम बने हैं। इन नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए लोगो से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दुपहिया वाहन चलाने के लिए न दिए जाएं।इस मौके पर बच्चो द्वारा यातायात को लेकर कस्बे में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।शिवाकांत अग्रहरि,कंचन साहू,कोमल श्रीवास्तव,अनिल मिश्रा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत
Next articleकेंद्र सरकार की नौकरियों में गरीब सवर्णों को 1 फरवरी से मिलेगा 10% आरक्षण