बजरंग दल ने मरीजों में वितरित किए फल

282

रायबरेली। राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जिला अस्पताल में रोगियों को दूध व बिस्कुट बांटे गये। राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सा व पुरूष इमरजेंसी वार्ड ड्रबलिन वार्ड, एनएसए वार्ड व बच्चा वार्ड में सीएमएस डाक्टर्स व स्टाप के सहयोग से वार्ड में मरीजों को दूध व बिस्कुट के पैकेट वितरित किये गये। जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मरीजों व असहाय लोगों की मदद हर किसी को करना चाहिए। क्योंकि इन्सान की मदद करने से ज्यादा पुण्य और किसी कार्य में नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से समय-समय पर इसी प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे। जिला महामंत्री पंकज मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के धर्मार्थ कार्य से लोगों में एक दूसरे की मदद करने की भावना पैदा होती है और लोग आगे आकर मदद के लिए तैयार भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब व असहाय को संगठन की आवश्यकता होगी तो हमारे संगठन का हर सदस्य उस असहाय व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रान्त महामंत्री अभिषेक तोमर अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष चन्द्र कुमार बाजपेयी, राष्ट्रीय बजरंग दल उपाध्यक्ष शिवम कसौंधन, शशिभूषण राय, जिला कोषाध्यक्ष उमेश पाण्डेय, जिलामंत्री राजेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष विनय आनन्द, मीडिया प्रभारी संतोष आनन्द, सह मीडिया प्रभारी मनोज दुबे, जिला सचिव संदीप सोनकर, नगर महामंत्री योगेश कुमार, नितिन मिश्रा, नगर मीडिया प्रभारी, उपेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleकच्ची रोटी और दाल में कंकड़ मिलने पर भडक़े छात्र
Next articleबेसहारा व बुजुर्गों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दें : डीएम