बजोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 से ज्यादा की मौत

117

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, सोनपु स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर 06158221645, जारीपुर के लिए 06224272230 और बरौनी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0627923222 जारी किया गया है. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है

पटना: बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है, वहीं 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक्सीडेंट में एसी तरह कोच बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हादसा हुआ है. रेलवे के जीएम मौके पर पहुंचे हुए हैं और पटरी का मुआयना कर रहे हैं, बताया जा रहा है जिस जगह पर ट्रेन पटरी बदलती है उसी जगह हादसा हुआ है.

रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंच रही है. बरौनी घटना स्थल पर बरौनी और सोनपुर स्टेशन से राहत ट्रेन पहुंच गई है. सीमांचल एक्सप्रेस को आज रात 9 बजे आनंद विहार पहुंचना था. आनंद विहार से फिलहाल किसी भी ट्रेन के रूट को डायवर्ट नहीं गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटना पर सीमांचल एक्सप्रेस के दिर्गटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है.

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, सोनपु स्टेशन के लिए हेल्प लाइन नंबर 06158221645, हाजीरपुर के लिए 06224272230 और बरौनी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0627923222 जारी किया गया है. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है. सीमांचल एक्सप्रेस हादसे के बाद तीन ट्रेन कैंसल व और तीन ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.

रेल मंत्री ने ट्वीट किया, “जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद राहत और बचव का काम जारी है. दुर्घटना सहादाई बुजुर्ग स्टेशन पर हुई. हेल्पलाइन नंबर 06158221645, 06224272230, 06279232222 जारी किए गए हैं.” पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी का एक डिब्बा, वातानुकुलित श्रेणी का एक डिब्बा बी3, शयनयान श्रेणी के डिब्बे एस8, एस9, एस10 और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ‘12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस’ तेज गति से चल रही थी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव भी मौके पर पहुँचने के लिए रवाना हुए हैं. कमिश्नर रेलवे सेफ़्टी लतीफ खान दुर्घटना की जांच करेंगे. रेलवे में कुल 6 सर्किल होते हैं, प्रत्येक का एक CRS होता है. इन सबके ऊपर चीफ़ कमिश्नर रेलवे सेफ़्टी CCRS होता है. फ्री एंड फ़ेयर जांच हो सके इसलिए ये सभी रेलवे सेफ़्टी कमिश्नर सिविल एवीशन मिनिस्ट्री के अधिकारी होते हैं.

Previous articleदिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.1 रही
Next article55 रु मंथली लगाकर हर माह 3000 रु पेंशन, मोदी सरकार की नई स्कीम