बटन दबाओ और ज्वैलर्स की दुकान पर पुलिस पाओ

113

रायबरेली। लखनऊ इब्जा उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक गोष्ठी यूपी-100 मुख्यालय लखनऊ में, यूपी-100 के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर यूपी-100 एडीजी डीके ठाकुर आईपीएस अभयनाथ त्रिपाठी एवं आईपीएस श्वेता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें इब्जा रायबरेली एवं लालगंज इकाई ने प्रतिभाग किया। इस गोष्ठी में नेतृत्व करने वाले रायबरेली से इब्जा यूपी के डॉ. पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश के सभी ज्वैलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इण्डिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन को यूपी-100 में आमंत्रित किया गया था।
बैठक में गए इब्जा रायबरेली के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने बताया कि इब्जा के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश के सभी ज्वैलर्स की आज के समय की मूलभूत समस्या ‘सुरक्षा’ पर अपनी मांगों को गोष्ठी में मौजूद यूपी-100 के विभिन्न अधिकारियों के समक्ष रखा और मीटिंग में मौजूद सभी ज्वैलर्स ने अधिकारियों द्वारा समझाई गई। यूपी-100 का हम सभी ज्वैलर्स किस तरह से इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। जल्द ही यूपी-100 के द्वारा 112 सेवा से एक साझा लांच लिया जाएगा, जिसमें एक लाल पैनिक बटन रहेगा। जिसको विपरीत परिस्थिति में टच करते ही पांच मिनट में पुलिस आपके प्रतिष्ठान या घटना स्थल पर होगी। अपराधियों की अपने आप फोटो खिंच जाएगी। साथ ही दृष्टिकोण सेवा के अंतर्गत कैमरा लगाकर ज्वैलरी मार्केट में यूपी-100 की मॉनिटरिंग होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, रायबरेली से यूपी डायरेक्टर पुरुषोत्तम गुप्ता, एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अख्तर अंसारी, इब्जा रायबरेली अध्यक्ष सर्वेश सिंह, इब्जा यूपी मैनेजमेंट कमेटी के सहप्रभारी एवं इब्जा रायबरेली के मीडिया प्रभारी शुभम वर्मा, सदस्य श्रवण वर्मा एवं पूरी टीम, लालगंज से इब्जा रायबरेली एडवाइजरी कमेटी के सदस्य राजेश गुप्ता, इब्जा लालगंज इकाई के अध्यक्ष दीपेंद्र रस्तोगी एवं सेक्रेटरी किरण सोनी के नेतृत्व में पूरी लालगंज टीम मौजूद रही।

Previous articleमार्ग दुर्घटना में युवक घायल
Next articleप्रेम में फांसा, फिर शादी का झांसा और अब जेल