बहनोई के साथ फरार हुई महिला

83

बछरावां (रायबरेली)। नए युग में आजकल शादीशुदा औरतें भी किसी मामले में अब पीछे नहीं रही फिल्मी दुनिया को देखकर लोक लाज का भय अब ग्रामीण इलाकों में भी नहीं बचा है। इसका जीता जागता उदाहरण बछरावां विकासखंड के कसरावां ग्राम सभा के मिही खेड़ा गांव के राम विनोद पुत्र राम अवतार उम्र 26 वर्ष ने बछरावां थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि प्रार्थी की पत्नी मालती पुत्री गया प्रसाद निवासी सूबेदार खेड़ा जींगो के साथ 7 वर्ष पूर्व 2 अप्रैल 2012 को कोर्ट मैरिज हुई थी। 7 वर्षों से वह घर पर रह भी रही थी व प्रार्थी के दो छोटी-छोटी पुत्रियां भी हैं। जिनका नाम मोनिका उम्र 4 वर्ष व मोहिनी उम्र 5 वर्ष है। बीते एक नवंबर 2019 को घर से बाजार आई और दुबारा घर नहीं लौटी। पता लगाने पर जानकारी मिली कि वह बिना बताए राम विनोद के बहनोई रज्जन कुमार निवासी मिता खेड़ा मोहनलालगंज के भाई दिलीप कुमार के साथ बिना बताए घर से भाग गई और उन्हीं के साथ रह रही है और यह भी ज्ञात हुआ कि दिलीप कुमार का घर आना-जाना पूर्व से भी था उनके साथ पहले से भी उनका कुछ चक्कर था इसी के चक्कर में यह घटना घटित हुई । घर से भागते समय मालती अपने साथ घर का जेवर छागल नथुनी करधनी पायजेब व राम विनोद द्वारा मकान बनवाने के लिए रखे 20000 हजार रुपए भी अपने साथ ले कर चली गई। प्रार्थी अत्यंत गरीब है अपनी जीविका चलाने के लिए बछरावां कस्बे में रिक्शा चलाकर अपनी गुजर-बसर करता है। राम विनोद किसी तरह बच्चों का पालन कर रहा है अब उसके सामने समस्या है कि वह बच्चों का पालन करें और इसी के साथ ही साथ जीविका के लिए धन उपार्जन भी करें पत्नी पीड़ा में वाह इस समय परेशान है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है कैसा समय है कि अपनी अबोध बच्चियों को भी छोड़ कर चली गई दूसरी तरफ राम विनोद ने बताया कि अपने हाथ पर मेरे नाम का गोदना भी मालती ने गोद वाया हुआ था। वहीं अब राम विनोद ने पत्नी के चले जाने के बाद उक्त प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। उक्त मामले के संबंध में संवाददाता ने प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी थाना बछरावां से बात की उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है शीघ्र ही इस प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

Previous articleजब जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को जानने अचानक पहुँच गए डलमऊ घाट
Next articleअयोध्या मामले को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, एडिशनल एसपी और एडीएम प्रशासन ने की बैठक