बहु वैकल्पिक प्रयोगिता का हुआ आयोजन

23

अमावा (रायबरेली)। अमावा ब्लाक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अमावां द्वारा बहु वैकल्पिक प्रयोगिता का आयोजन आदर्श पब्लिक स्कूल अमावां में किया गया जिसमें प्रतियोगी छात्र सौरभ कुमार मौर्य प्रथम आदर्श मौर्य द्वितीय शुभम मौर्य तृतीय अमजद अली चतुर्थ स्थान पर रहे। छात्रों को खण्ड प्रेरक शरद तिवारी ने स्वच्छता जैकेट टोपी प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को प्रतिगिता में शामिल होने पर बधाई दी। शरद ने कहा कि हम सब स्वच्छता के प्रहरी है अपने आस पास साफ सफाई की जिम्मेदारी हम सब की बराबर है । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक स्वच्छता दूत राजेंद्र प्रसाद कमलेश कुमार रामबाबू दिलीप कुमार उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने की जीवनलीला अपनी समाप्त
Next articleअंधविश्वास ने ली दो की जान, डबल मर्डर से फैली सनसनी