बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की:नवजोत सिंह सिद्धू

197

कांग्रेस के गढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने खूब कसे पीएम पर तंज

बहुत फिल्में हमने देखी हैं अब जल्द ही फिल्म बनेगी फेंकू नंबर वन
-ओम प्रकाश मिश्र

रायबरेली। सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए सिद्धू ने कहा कि ‘हाथी को गोद में उठाना और मोदी से सच उगलवाना संभव नहीं है’। सिद्धू ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पहले चौकीदार रात को बोलते थे जागते रहो, अब जो चौकीदार है वह सरकारी बैंकों का पैसा अमीरों को देकर कहता है भागते रहो। सिद्धू ने कहा कि इनका क्या बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की है।

रविवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे सिद्धू ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि यहां के लोगों में काफी ऊर्जा है। उन्होंने कहा कि जो लोग सामने बैठे हैं, वो मेरी पगड़ी के समान हैं। मैं सबका सर झुकाकर सम्मान करता हूं। सिद्धू ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि यहां के लोगों का जोश देखकर पता चलता है कि छक्का लग गया है। सिद्धू ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो इस घरती पर पहुंचा हूं। यह अवसर मेरे लिए बहुत सौभाग्य वाला है। मैं यहां अपनी पहचान के लिए आया हूं। यहां से हमारी पहचान है। यहां पर हमारी जड़ है। मैं कांग्रेस की जड़ को सींचने के लिए आया हूं। सोनिया गांधी की तारिफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि उनका कोई जोड़ नहीं है। वे पारस हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता, वो अनमोल होता है. उन्होंने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए और एनडीए की सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि 10 साल सोनिया के और पांच साल निखट्टियों के। उन्होंने कहा कि जहीर खान 150 में फेंकता था ये 160 में फेंकता है। ललित मोदी भागा था तो ड्यूटी पर कौन चौकीदार था? उन्होंने आगे कहा कि मैंने फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन। सिद्धू ने सोनियां की तारीफ करते हुए कहा के ये सोनिया गांधी थी जिन्होंने दस साल खुद पीछे रही और काबिल लोगों को लेकर आई। देश तरक्की की कगार पर आकर खड़ा हुआ। सुई से लेके आंतरिक्षयान तक 70 सालों में कांग्रेस ने बनाया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, गणेश शंकर पांडेय, शहर अध्यक्ष सईदुल हसन, सचिव मनीष त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, विजय शंकर अग्निहोत्री, अभय त्रिवेदी, रोहित सिंह, हिमांशू सिंह, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन आशीष द्विवेदी ने किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखीरों-पाहो पुल टूटा,दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित, जिम्मेदार मौन
Next articleसोनिया के क्षेत्र के लोगों ने ही हम जैसे आदिवासियों को लंगोटी से चड्ढी पहनना सिखाया : कवासी लखमा