बाबा बाल्हेश्वर मंदिर का 67वाँ अपूर्व पुष्प सिंगार समारोह व भव्य आरती में भक्तों का उमडा सैलाब

100

रायबरेली (लालगंज)। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन बाबा बाल्हेश्वर मंदिर का 67 वाँ अपूर्व पुष्प श्रंगार समारोह विशेष कार्यक्रम मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर कमेटी सुरक्षा व्यवस्था मेला परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर विशाल मेले आयोजन किया साय 7 बजे भव्य श्रंगार समारोह पट अनावरण समाज सेवी रेखा बाजपेयी जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया रात्रि मे धार्मिक नाटक सीतास्वयंवर कानपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। इसबार मेले में भक्तों का सैलाब उमडा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह भारी पुलिस बल मेला परिसर मे तैनात किया महाशिवरात्रि पर्व को बाल्हेश्वर मंदिर मे लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिया मेलें मे आने वाले किसी भी भक्त दूकानदार को किसी तरह की परेशानी न हो सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने की हिदायतें दी मेले में संदिग्ध पर सक होने पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सूचना दे मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज से कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए मेले मे आयें लोगों से सहयोग करने को कहा जिसमें मेले में आये किसी भी भक्त व दुकानदार को दिक्कतें न हो ।बाल्हेश्वर मंदिर की श्रंगार पूजा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह।

मंदिर कमेटी ने टीनशेड स्थापना के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का जताया आभार, रंगमंच पांडाल बनवाने की रखी मांग जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह बोले भगवान बाल्हेश्वर के आदेश और प्रेरणा पर करता हूं काम जैसा भगवान चाहते हैं,मुझसे करवा लेते हैं।भगवान की दी गयी सामर्थ्य का सदुपयोग करने का प्रयास करता हूं।इस अवसर पर मौजूद रहे विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ब्लॉक प्रमुख राम बहादुर यादव समाज सेविका रेखा बाजपेयी जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह मेला कमेटी जनकल्याण समिति के सदस्य कीर्ति मनोहर शुक्ला बबुआ अवस्थी शैलू सिंह विकास शुक्ला संजीव टेनी बाबा अखलेश पाण्डेय गौरव शुक्ला आदि मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleवर्षों से नहीं मिल रहा किसानों को पानी और पहुंच जाता है बिल
Next articleदबंग डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर की मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले